क्रिप्टो करेंसी खरीदने में लखनऊ देश में आठवें स्थान पर

एक बिटकॉइन की कीमत हो गई एक करोड़ से भी ज्यादा

क्रिप्टो करेंसी खरीदने में लखनऊ देश में आठवें स्थान पर

लखनऊ, 31 जुलाई (एजेंसियां)। क्रिप्टो करेंसी का ट्रेंड पूरे देश में बढ़ रहा है। बिटकॉइन सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसी की खरीद में लखनऊ देशभर में आठवें स्थान पर आ गया है। देशभर में होने वाले कुल क्रिप्टो निवेश में लखनऊ की 3 फीसदी हिस्सेदारी है। भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफार्म कॉइन स्विच की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है।

दो करोड़ से अधिक निवेशकों की जानकारी पर आधारित यह रिपोर्ट भारत में विकसित हो रहे क्रिप्टो इकोसिस्टम की झलक पेश करती है। रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ ने इस वर्ष भारत के क्रिप्टो निवेश में 8वां स्थान हासिल किया। हैरत की बात ये है कि एक बिटकॉइन एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो गया है लेकिन इसके बावजूद इस क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। यहां के निवेशक बीटीसी और ईटीएच जैसी हल्की करेंसी में भी जमकर निवेश कर रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ क्रिप्टो बाजार के रूप में तेजी से उभर रहा हैजहां निवेशक नए अवसरों को भांपने में माहिर साबित हो रहे हैं। लखनऊ वालों के निवेश पोर्टफोलियो में मुख्य रूप से लार्ज-कैप (36.56 प्रतिशत) और मिड-कैप (35.76 प्रतिशत) करेंसी हैं। यह समान संतुलन इस बात का संकेत है कि निवेशकों को एक तरफ बिटकॉइन जैसी स्थापित करेंसी पर भरोसा है तो दूसरी तरफ उभरती हुआ क्रिप्टोकरेंसी को भी अपनाने के लिए भी तैयार हैं। रिस्क वाली क्रिप्टो करेंसी में लखनऊ की हिस्सेदारी 19.23 प्रतिशत और बहुत सस्ती क्रिप्टो करेंसी में हिस्सा 8.45 फीसदी है। इससे साफ है कि निश्चित मुनाफे के साथ लखनऊ के निवेशक दांव लगाने में भी माहिर हैं। इसी का नतीजा है कि यहां के निवेशकों के 67.29 प्रतिशत पोर्टफोलियो मुनाफे में हैं।

लखनऊ में क्रिप्टो अपनाने वाले निवेशकों में 35 वर्ष से कम आयु वालों का दबदबा है। कुल क्रिप्टो निवेशकों में इस उम्र की हिस्सेदारी करीब 72 फीसदी है। 26-35 आयु वर्ग 44.4 प्रतिशत के साथ सबसे आगे हैंउसके बाद 18-25 आयु वर्ग 27.3 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। निवेशकों में महिलाओं की हिस्सेदारी 12 फीसदी है। लखनऊ वालों की पसंदीदा क्रिप्टो करेंसी में बिटकॉइन 6.5 फीसदी, डॉगकॉइन 6.49 फीसदी, एथेरियम 5.2 फीसदी, शीबा इनु 4.7 फीसदी और पीईपीई 2 फीसदी है।

Read More श्रावण मास में नारियल के दामों में हुई वृद्धि

Tags: