पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी दुर्घटना
अहमदाबाद की तरह का हो सकता था हादसा
लखनऊ, 14 सितंबर (एजेंसियां)। लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। लखनऊ से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट को टेकऑफ के तुरंत बाद ही रनवे पर रोकना पड़ा। बुद्धिमान पायलट ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिसकी वजह से यात्रियों में हड़कंप मच गया। लेकिन पायलट ने सभी यात्रियों की जान बचा ली। उसी फ्लाइट में सपा नेता अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव भी सवार थीं। विमान पर कुल 151 यात्री भी सवार थे।
टेकऑफ के लिए विमान रनवे पर दौड़ चुका था, लेकिन पायलट को पता चल गया कि इंजन को पर्याप्त थ्रस्ट नहीं मिल पा रहा है। इसी वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगाए गए और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अभी यात्रियों को दूसरे विमान से दिल्ली रवाना कर दिया गया। इस घटना ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद में एयर इंडिया का जो विमान क्रैश हुआ था, उसमें भी हादसे का मुख्य कारण यही माना गया था कि इंजन को पर्याप्त थ्रस्ट नहीं मिल पाया। अब वैसी ही स्थिति लखनऊ के एयरपोर्ट पर देखने को मिली। डीजीसीए ने इस घटना का संज्ञान ले लिया है और इंडिगो से जवाब मांगा है।
#अहमदाबादहादसा, #दुर्घटना, #सड़कसुरक्षा, #लापरवाही, #हादसा, #गुजरातखबर, #सुरक्षाजागरूकता