दोषी को भेजो जेल, वरना आंदोलन होगा
पीएम की मां के प्रति अपशब्द पर तेज प्रताप यादव नाराज
पटना, 21 सितंबर (एजेंसियां)। बिहार अधिकार यात्रा के दौरान वैशाली में प्रधानमंत्री की मां को अपशब्द कहे जाने के मामले ने सियासत गर्मा दी है। इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बड़े भाई और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। तेज प्रताप यादव ने कहा, मैंने पहले भी कहा है और आज फिर कहता हूं कि मां किसी की भी हो, मां होती है और वह पूजनीय है। मां अपनी संतान को जन्म देती है और नौ महीने गर्भ में रखती है। उसका अपमान अस्वीकार्य है।
तेज प्रताप ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन लोगों ने प्रधानमंत्री की मां को गाली दी है या अपमानजनक शब्द कहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। तेज प्रताप यादव ने चेतावनी दी कि अगर दोषियों को जेल नहीं भेजा गया तो वे राजनीति में ऐसे निकृष्ट आचरणों की बढ़ रहे चलन के खिलाफ व्यापक आंदोलन करेंगे। तेज प्रताप ने कहा कि जनशक्ति जनता दल महुआ में आंदोलन की शुरुआत करेगा और सरकार से मांग करेगा कि मां शब्द का अपमान करने वालों को बख्शा न जाए।
#तेजप्रतापयादव, #प्रधानमंत्रीकीमां, #राजनीतिकविवाद, #अपशब्दविवाद, #तेजस्वीयादव, #लालूपरिवार, #कांग्रेस, #बिहारराजनीति, #मोदीपरिवार, #तेजप्रतापआंदोलन