बेटियों के सशक्तिकरण का अभियान चला रही योगी सरकार
लखनऊ, 22 सितंबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश में बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को नई दिशा देने वाला मिशन शक्ति 5.0 पूरे प्रदेश में जोर-शोर से जारी है। सोमवार को भी प्रदेशभर के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों में लाखों बालिकाओं, बालकों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भाग लिया। बालिकाओं ने रैलियाँ निकाली और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर महिला सुरक्षा, शिक्षा और समाज में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया तो अभिभावकों ने संवाद स्थापित कर बालिकाओं को मार्गदर्शन किया।
प्रदेशभर के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में बालिकाओं ने अपने सशक्तिकरण और बाल अधिकारों की जागरूकता का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर माँ दुर्गा के नवरूपों पर आधारित नुक्कड़ नाटकों का मंचन लगभग 45,000 स्थानों पर किया गया, जबकि 48,000 स्थानों पर बालिकाओं और बच्चों ने जागरूकता रैलियां निकालीं और बाल अधिकारों से जुड़े नारे लगाए। इस कार्यक्रम में 3,45,000 बालिकाएं, 2,56,000 बालक, 45,000 शिक्षक और 1,25,000 अभिभावक सक्रिय रूप से शामिल हुए। साथ ही, 1,61,000 बालिकाओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया, जिससे इस महायोजना ने बच्चों और समाज में सुरक्षा, जागरूकता और आत्मविश्वास का संदेश मजबूती से पहुंचाया।
ज्ञातव्य है कि 21 सितम्बर को प्रदेश के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में 88 हजार से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया और मां दुर्गा के नौ स्वरूपों पर आधारित पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। अब मिशन शक्ति 5.0 को नारी शक्ति और सशक्तिकरण की भावना को घर-घर तक पहुंचाने के व्यापक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
#बेटियों_का_सशक्तिकरण, #योगी_सरकार, #उत्तर_प्रदेश, #महिला_सशक्तिकरण, #शिक्षा_और_स्वास्थ्य, #सुरक्षा_और_समानता, #सरकारी_योजना