बेटियों के सशक्तिकरण का अभियान चला रही योगी सरकार

बेटियों के सशक्तिकरण का अभियान चला रही योगी सरकार

लखनऊ22 सितंबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश में बालिकाओं की शिक्षासुरक्षा और आत्मनिर्भरता को नई दिशा देने वाला मिशन शक्ति 5.0 पूरे प्रदेश में जोर-शोर से जारी है। सोमवार को भी प्रदेशभर के प्राथमिकउच्च प्राथमिककम्पोजिट और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों में लाखों बालिकाओंबालकोंशिक्षकों और अभिभावकों ने भाग लिया। बालिकाओं ने रैलियाँ निकाली और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर महिला सुरक्षाशिक्षा और समाज में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया तो अभिभावकों ने संवाद स्थापित कर बालिकाओं को मार्गदर्शन किया। 

प्रदेशभर के प्राथमिकउच्च प्राथमिककम्पोजिट और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में बालिकाओं ने अपने सशक्तिकरण और बाल अधिकारों की जागरूकता का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर माँ दुर्गा के नवरूपों पर आधारित नुक्कड़ नाटकों का मंचन लगभग 45,000 स्थानों पर किया गयाजबकि 48,000 स्थानों पर बालिकाओं और बच्चों ने जागरूकता रैलियां निकालीं और बाल अधिकारों से जुड़े नारे लगाए। इस कार्यक्रम में 3,45,000 बालिकाएं2,56,000 बालक45,000 शिक्षक और 1,25,000 अभिभावक सक्रिय रूप से शामिल हुए। साथ ही1,61,000 बालिकाओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण भी प्रदान किया गयाजिससे इस महायोजना ने बच्चों और समाज में सुरक्षाजागरूकता और आत्मविश्वास का संदेश मजबूती से पहुंचाया।

ज्ञातव्य है कि 21 सितम्बर को प्रदेश के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में 88 हजार से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया और मां दुर्गा के नौ स्वरूपों पर आधारित पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। अब मिशन शक्ति 5.0 को नारी शक्ति और सशक्तिकरण की भावना को घर-घर तक पहुंचाने के व्यापक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

#बेटियों_का_सशक्तिकरण, #योगी_सरकार, #उत्तर_प्रदेश, #महिला_सशक्तिकरण, #शिक्षा_और_स्वास्थ्य, #सुरक्षा_और_समानता, #सरकारी_योजना

Read More पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा रहा भारत की टेंशन! विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की विदेश मंत्री गिदोन सा'र से बात

 

Read More Maha Kumbh Mela Train: क्या किया गया महाकुंभ मेले के लिए ट्रेन में मुफ्त यात्रा का प्रावधान? भारतीय रेलवे का आया इस पर बड़ा बयान