उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ ऑपरेशन कलावा
लव जेहाद पीड़िताओं की घर वापसी कराएगी नवदुर्गा टास्क फोर्स
विश्व हिंदू परिषद ने नौ महिलाओं को दी ट्रेनिंग
लखनऊ, 24 सितंबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश में बढ़ते लव जेहाद और धर्मांतरण के मामलों पर लगाम लगाने के लिए, विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने नवरात्रि के मौके पर ऑपरेशन कलावा नाम की एक नई मुहिम शुरू की है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य धर्मांतरण और लव जेहाद का शिकार हुई बहनों को बचाना और उनकी घर वापसी कराना है। इसके लिए, संगठन ने नवदुर्गा टास्क फोर्स का गठन किया है और एक धर्मांतरण काउंसलिंग सेंटर भी खोला है। यह पहल उन बहनों को सशक्त बनाएगी, जो धोखे का शिकार हुई हैं और उन्हें वापस सनातन धर्म से जोड़ेगी।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि ऑपरेशन कलावा के तहत 9 महिलाओं की एक टीम बनाई गई है, जिसे नवदुर्गा टास्क फोर्स नाम दिया गया है। इन महिलाओं को विशेष रूप से ट्रेनिंग दी गई है ताकि वे पूरे राज्य में काम कर सकें। यह टीम लव जेहाद और धर्मांतरण की शिकार पीड़िताओं की पहचान करके उन्हें जागरूक करेगी। इस मुहिम का लक्ष्य हजारों सनातनी बहनों को जोड़ना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। विश्व हिंदू परिषद की प्रदेश अध्यक्ष रिंकी गुप्ता ने कहा कि यह उनकी बहनों को बचाने की लड़ाई है और वे धर्मांतरण के नाम पर बर्बाद हुए जीवन को वापस लाएंगी।
इस अभियान में टास्क फोर्स 5 मुख्य बिंदुओं पर काम करेगी ताकि लोगों को लव जेहाद से बचाया जा सके। यह टीम लोगों को नकली सोशल मीडिया प्रोफाइल या फेक आईडी से सतर्क रहने की सलाह देगी। यह टीम अनजान लोगों के साथ निजी जानकारी शेयर करने से बचने के लिए जागरूकता फैलाएगी। यह टीम धर्म से जुड़े अजीब सवालों पर सतर्क रहने की सलाह देगी। यदि कोई व्यक्ति आपके धर्म और संस्कृति के बारे में अजीब सवाल पूछता है, तो सावधान रहने की सलाह दी जाएगी। इसके अलावा, अगर कोई धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालता है, तो डरने के बजाय परिवार के बड़ों से सलाह लेने का सुझाव दिया जाएगा। लव जेहाद या धर्मांतरण का शिकार होने पर तुरंत विश्व हिंदू रक्षा परिषद से संपर्क करने का आग्रह किया जाएगा।
इस अभियान का उद्देश्य केवल जागरूकता फैलाना नहीं है, बल्कि उन बहनों की मदद करना भी है जो इन साजिशों में फंस गई हैं। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के हेल्पलाइन नंबर पर अब तक 5 हजार से ज़्यादा शिकायतें मिल चुकी हैं, जिनमें से 1 हजार का समाधान हो चुका है। इससे यह साफ होता है कि यह पहल समाज में एक बड़ी जरूरत को पूरा कर रही है।
#लव_जेहाद, #नवदुर्गा_टास्क_फोर्स, #उत्तरप्रदेश, #ऑपरेशन_कलावा, #विश्व_हिंदू_परिषद, #महिला_सशक्तिकरण, #घर_वापसी, #सुरक्षा