1.91 लाख बालिकाओं ने सीखी बैंकिंग की बारीकियां

परिषदीय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को मिला अवसर

1.91 लाख बालिकाओं ने सीखी बैंकिंग की बारीकियां

लखनऊ25 सितंबर (एजेंसियां)। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षासम्मान और स्वावलम्बन के लिए चल रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान वर्ष 2025-26 के पांचवें चरण ने गुरुवार को एक नया इतिहास रचा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 20 सितम्बर को शुभारम्भ किए गए इस चरण के अंतर्गत गुरुवार को प्रदेशभर के परिषदीय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की कक्षा 6 से 8 की कुल 1.91 लाख बालिकाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों की विभिन्न बैंक शाखाओं का भ्रमण किया।

यह कार्यक्रम केवल एक भ्रमण नहीं रहाबल्कि भविष्य की आत्मनिर्भर नारी शक्ति की सशक्त नींव रहीजहां छात्राओं को बैंकिंग व्यवस्थावित्तीय सेवाओं और डिजिटल बैंकिंग की बारीकियों से रूबरू कराया गया। ज्ञातव्य हो कि इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को बचतबैंकिंग प्रक्रिया और डिजिटल सेवाओं से परिचित कराना था। छात्राओं को खाता खोलने की प्रक्रियापासबुकचेकबुक और एटीएम कार्ड के उपयोग की जानकारी दी गई। साथ ही जमा-निकासी पर्ची भरने की विधिमोबाइल बैंकिंगयूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं का भी प्रत्यक्ष अनुभव कराया गया।

इस दौरान बचत और निवेश योजनाओं पर विशेष जोर दिया गयाजिससे छात्राएं समझ सकें कि छोटी-छोटी बचत भविष्य में बड़े लाभ का आधार बन सकती है। बैंक अधिकारियों ने उन्हें फिक्स्ड डिपॉजिट और आवर्ती जमा जैसी बुनियादी निवेश योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही वित्तीय सुरक्षा और ऑनलाइन सतर्कता के उपाय भी समझाए गएताकि वे सुरक्षित तरीके से लेन-देन कर सकें। बैंक भ्रमण के दौरान बालिकाओं में गजब का उत्साह देखा गया। बैंक की शाखाओं में पहुंची बालिकाएंबैंक अधिकारियों के साथ संवाद कर अपनी जिज्ञासाएं शान्त करती नजर आई। छात्राओं ने उनसे उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे। बैंक अधिकारियीं ने भी उनके प्रश्नों का उत्तर सरल भाषा में दिया। इस अनुभव ने न केवल उनके ज्ञान को समृद्ध किया बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाया।

बैंक भ्रमण के दौरान बालिकाओं ने बचत खाता खोलने की प्रक्रिया और उसमें लगने वाले दस्तावेजों के बारे में जाना। बच्चियों ने जाना कि पासबुकचेकबुक और एटीएम कार्ड का उपयोग किस तरह से किया जाता है। जमा और निकासी की पर्ची कैसे भरी जाती है और बैंकिंग लेन-देन की प्रणाली कैसे चलती है। मोबाइल बैंकिंगयूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं कैसे काम करती हैं। बचत और निवेश योजनाओं का महत्व और उनका दीर्घकालिक लाभ क्या है? और ऑनलाइन धोखाधड़ी और एटीएम सुरक्षा से संबंधित सावधानियां क्यों जरूरी हैं।

Read More करगिल षडयंत्र की सूचना देने वाला वीर चरवाहा नहीं रहा

#बालिकाशिक्षा, #बैंकिंगजागरूकता, #कस्तूरबा_गांधी_विद्यालय, #परिषदीयविद्यालय, #महिला_सशक्तिकरण, #वित्तीय_साक्षरता, #बेटीबचाओबेटीपढ़ाओ, #UPNews

Read More धक्कामुक्की कांड पर कांग्रेस की सफाई पर बीजेपी का काउंटर अटैक, पूछा- अब गुंडे संसद जाएंगे?