#जम्मूकश्मीर, #राज्यसभा_उपचुनाव, #ElectionCommission, #राजनीति, #पंजाब, #चुनाव_खबरें, #भारत
जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों पर होगा उपचुनाव
24 अक्टूबर को मतदान, उसी दिन आएगा परिणाम
On
जम्मू, 24 सितंबर (एजेंसियां)। राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की खाली पड़ी चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है। आयोग ने कहा कि चारों सीटों पर मतदान और मतगणना 24 अक्टूबर को पूरी कर ली जाएगी। गौरतलब है कि यह चारों सीटें फरवरी 2021 से ही खाली पड़ी हैं।
जम्मू-कश्मीर के अलावा पंजाब की एक खाली पड़ी राज्यसभा सीट पर भी चुनाव होगा। यह सीट इसी साल जुलाई में सांसद संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। उन्होंने पंजाब विधानसभा का चुनाव जीत लिया था, जिसके बाद उन्होंने सांसद पद छोड़ दिया था। राज्यसभा में उनका कार्यकाल 9 अप्रैल को अपने आप ही खत्म हो जाता।
जम्मू-कश्मीर में फरवरी 2021 से ही राज्यसभा सीटें खाली थीं। 15 फरवरी 2021 को संसद के उच्च सदन से गुलाम नबी आजाद और नजीर अहमद लवाय का कार्यकाल खत्म हो गया था। वहीं, दो और सांसदों फयाज अहमद मीर और शमशेर सिंह मन्हास का कार्यकाल 10 फरवरी 2021 को पूरा हुआ था। चुनाव आयोग ने बताया कि चुनाव का नोटिफिकेशन 6 अक्टूबर को जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर रहेगी। नामांकन की जांच 14 अक्टूबर तक की जाएगी। उम्मीदवार चाहें तो 16 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं। 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान का समय तय किया गया है। इसके बाद शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।