विदेश में भारत का सम्मान घटाने वाला पहला नेता

विदेश में राहुल गांधी के राष्ट्र विरोधी बयानों पर देशभर में नाराजगी

 विदेश में भारत का सम्मान घटाने वाला पहला नेता

कांग्रेस पार्टी पर राहुल गांधी की दुर्बुद्धि हावी : रिजिजू

नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (एजेंसियां)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक बार फिर विदेश में दिए गए राष्ट्र विरोधी भाषण पर पूरे देश में नाराजगी है। कोलंबिया में राहुल गांधी द्वारा लोकतंत्र को लेकर कही गई बातों को देश विरोधी बताते हुए भारत के लोग तीखी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। भाजपा भी राहुल गांधी के ऐसे बेजा आचरण को लेकर हमलावर है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी राहुल गांधी के नासमझ बयानों की कड़ी आलोचनी की है। रिजिजू ने कहा कि अब तक कोई भी विपक्ष का नेता विदेश जाकर देश या सरकार के खिलाफ बयान नहीं देता थालेकिन राहुल गांधी पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने विदेश में जाकर भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था के बारे में आपत्तिजनक बात कही है। रिजिजू ने कहा, इंदिरा गांधी से लेकर लाल कृष्ण आडवाणीअटल बिहारी वाजपेयीसुषमा स्वराज, शरद पवार जैसे नेताओं ने विपक्ष के नेता पद को सुशोभित किया, लेकिन इन नेताओं ने विदेश में जाकर भारत का सम्मान बढ़ाया, भारत की निंदा नहीं की।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के जनरेशन जेड वाले नकलची-बयान को बेवकूफाना बताया और कहा कि जमीनी सच्चाई यही है कि नई पीढ़ी प्रधानमंत्री मोदी के साथ है और उसने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर रखा है। रिजिजू ने कहा, राहुल गांधी ने कोलंबिया में कहा कि भारत विश्व नेतृत्व नहीं कर सकतायह बात पूरी तरह गलत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कई क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। अगर विदेशों में यह छवि जाए कि भारत के लोग राहुल गांधी जैसे हैंतो देश की छवि खराब होगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में कई बुद्धिमान नेता और अच्छे विचारधारा वाले लोग हैंलेकिन राहुल गांधी के बयानों से साफ प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी पर दुर्बुद्धि पूरी तरह हावी है।

किरेन रिजिजू ने कहा, देश का युवा भ्रष्टाचार और एक परिवार के कब्जे वाली राजनीति के खिलाफ है और खासकर कांग्रेस के खिलाफ है। रिजिजू ने देश में अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज जो लोग कश्मीर को भारत से अलग करना चाहते हैं या पूर्वोत्तर को अलग करना चाहते हैंवे खुद अभिव्यक्ति की आजादी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई देश को तोड़ने की बात करता हैमाओवादियों का समर्थन करता है या कश्मीर में अनुच्छेद 370 का समर्थन करता हैतो वह असली अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है। किरेन रिजिजू ने आरोप लगाया कि जो लोग प्रधानमंत्री मोदी की लगातार निंदा करते हैंवे असली आजादी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और देश को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कोलंबिया के ईआईए विश्वविद्यालय में कहा कि भारत के लोकतंत्र पर हमला हो रहा हैजो सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि भारत की विविधता और लोकतंत्र महत्वपूर्ण हैंलेकिन वर्तमान में लोकतंत्र पर व्यापक हमला हो रहा हैजो देश के लिए बड़ा जोखिम है। राहुल ने भाजपा-आरएसएस की विचारधारा पर भी हमला किया और इसे कायरता बताया।

#राहुल_गांधी, #कांग्रेस, #राष्ट्रविरोधी_बयान, #किरन_रिजिजू, #भारत_का_सम्मान, #राजनीति, #विदेश_दौराः, #न्यूज

Read More  राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज

 

Read More नेहरू ने अंबेडकर की देशभक्ति पर उठाया था सवाल