चिप से लेकर जहाज तक भारत में बनना चाहिए

उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी में बोले प्रधानमंत्री

चिप से लेकर जहाज तक भारत में बनना चाहिए

पुर्जे-पुर्जे पर मेड इन इंडिया की छाप होनी चाहिए

ग्रेटर नोएडा, 25 सितंबर (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी-2025 का उद्घाटन किया। ग्रेटर नोएडा में हो रहे इस ट्रेड शो में प्रदेश के उद्यमियों को वैश्विक मंच मिलेगा। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहाआज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है। उन्होंने हमें अंत्योदय का मार्ग दिखाया। अंत्योदय का अर्थ हैसबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थानसबसे गरीब व्यक्ति तक विकास पहुंचनासभी भेदभाव समाप्त होयही अंत्योदय हैऔर अंत्योदय में ही सामाजिक न्याय को बल मिलता है। आज भारत विकास के इसी मॉडल को दुनिया को दे रहा है। मुझे खुशी है कि 2,200 से ज्यादा प्रदर्शक यहां अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस व्यापार मेले का कंट्री पार्टनर रूस हैयानि इस व्यापार मेले में हम एक समय-परीक्षित साझेदारी को और मजबूत कर रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सरकार के सभी सहयोगियों को बधाई देता हूं।

Modi and Yogi in Trade Show

पीएम मोदी ने कहाआज सरकार मेक इन इंडियामैनुफैक्चरिंग पर इतना जोर दे रही है। हम चिप से लेकर जहाज तकसब कुछ भारत में बनाना चाहते हैंइसलिए हम आपके व्यापार में आसानी के लिए काम कर रहे हैं। सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैलेकिन सरकार की कुछ अपेक्षाएं भी हैं कि आप जो भी निर्माण कर रहे हैंवह सर्वोत्तम गुणवत्ता का हो। आज देशवासियों के मन में ये बात है कि स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता निरंतर बेहतर होइसलिए गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहाआज पूरे भारत में जितने मोबाइल फोन बनते हैंउसमें से 55 प्रतिशत मोबाइल उत्तर प्रदेश में बनते हैं। यूपी अब सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूती देगा। यहां से कुछ किलोमीटर दूर ही एक बड़ी सेमीकंडक्टर फैसिलिटी पर काम शुरू होने वाला है। भारत को आत्मनिर्भर बनाना ही होगा। हर वो उत्पाद जो हम भारत में बना सकते हैंवह हमें भारत में बनाना है। हमारी सेनाएं स्वदेशी चाहती हैं और दूसरों पर निर्भरता को कम करना चाहती हैं। इसलिए हम भारत में ही एक वाइब्रेंट डिफेंस सिस्टम विकसित कर रहे हैंपुर्जे-पुर्जे पर मेड इन इंडिया की छाप होहम ऐसा एक इकोसिस्टम बना रहे हैंऔर यूपी इसमें भी बड़ी भूमिका निभा रहा है। आजभारत रिफॉर्मपरफॉर्मट्रांसफॉर्म की प्रतिबद्धता के साथ अपने उद्योगव्यापारियों और नागरिकों के साथ खड़ा है। तीन दिन पहले जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार लागू हुए। जीएसटी में ये बदलाव संरचनात्मक सुधार हैं जो भारत की विकास गाथा को नई उड़ान देंगे। ये जीएसटी पंजीकरण को सरल बनाएंगेकर विवादों को कम करेंगे और एमएसएमई को तेजी से रिफंड सुनिश्चित करेंगे।

Read More आंबेडकर विवाद में कूदी ममता बनर्जी, अमित शाह के खिलाफ TMC का विशेषाधिकार नोटिस

पीएम मोदी ने कहामैं आप सभी का आह्वान करता हूंयूपी में निवेश कीजिएयूपी में मैनुफैक्चर कीजिए। यहां लाखों एमएसएमई का मजबूत नेटवर्क हैउनका सामर्थ्य इस्तेमाल कीजिए और एक कंप्लीट प्रोडक्ट यहीं तैयार कीजिए। इसके लिए हर मदद के साथ यूपी सरकार और भारत सरकार आपके साथ है। पीएम मोदी ने कहा2014 से पहले इतने सारे टैक्स थे कि बिजनेस की कॉस्ट और परिवार का बजट कभी संतुलित नहीं हो पाते थे। इसे संतुलित करना मुश्किल था। 2014 में 1,000 रुपए की शर्ट पर 117 रुपए टैक्स लगता था। 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद टैक्स घटकर 50 रुपए हो गया। अब नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म के बाद 1,000 रुपए की शर्ट पर सिर्फ 35 रुपए टैक्स देना होगा।

Read More जयपुर की खौफनाक सुबह: CNG ट्रक में हुआ ब्लास्ट, 46 लोग आग की चपेट में, 7 जिंदा जले

पीएम मोदी ने कहाआज भारत 2047 तक विकसित होने की लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। दुनिया में हो रहे विघटन और अनिश्चितता के बावजूदभारत की वृद्धि आकर्षक है। विघटन हमें गुमराह नहीं करताउस स्थिति में भीहम नई दिशाएं खोजते हैं। इसलिएइन विघटनों के बीचआज भारत आने वाले दशकों की नींव को मजबूत कर रहा है। हमारा संकल्पहमारा मंत्र है आत्मनिर्भर भारत।

Read More राहुल-सारंगी विवाद में पप्‍पू कैसे बनें ढाल? समाजवादी पार्टी नेता ने बताया आंखों-देखा हाल

इस मौके पर सीएम योगी ने कहाआज अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल की जयंती भी है। 70 वर्ष पूर्व उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को एक नई दृष्टि दी थी और अंत्योदय को राष्ट्र उदय में बदलने का संकल्प दिलाया था। उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी एक विशेष अवसर हैयह केवल एक व्यापार प्रदर्शनी नहीं हैबल्कि वर्तमान आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत के स्वदेशी मॉडल और प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड के विजन का एक स्वरूप भी है।

#MakeInIndia, #UPTradeExpo, #PMModi, #AtmanirbharBharat, #IndianManufacturing, #GlobalTrade, #ChipToShip, #IndianEconomy, #ExportIndia