804 करोड़ की ठगी उजागर, 10 गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध गिरोह का पर्दाफाश
अहमदाबाद, 27 सितंबर (एजेंसियां)। गुजरात पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह द्वारा 804 करोड़ रुपए की ठगी किए जाने का खुलासा हुआ है। गिरोह के 10 आरोपियों को सूरत से गिरफ्तार किया गया है। गिरोह ने बैंक खाते और सिम कार्ड का दुरुपयोग कर देशभर में ठगी की। पुलिस ने पीड़ितों को 5.51 करोड़ रुपए लौटाए हैं। इस तरह गुजरात पुलिस ने एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने भारत के नागरिकों को 804 करोड़ रुपए का चूना लगाया। राज्य के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने शनिवार को यह जानकारी दी। गिरोह ने दुबई, वियतनाम और कंबोडिया से ऑपरेशन किया और पूरे भारत में नागरिकों को निशाना बनाया।
गिरोह आम नागरिकों के बैंक खाते और सिम कार्ड 1.5-2 प्रतिशत कमीशन के लालच में हासिल करता था और उनका दुरुपयोग कर साइबर ठगी करता था। गिरोह ने पूरे देश में 1,549 अपराध किए और 804 करोड़ रुपए की ठगी की। गुजरात में 141 डिजिटल अपराधों के जरिए गिरोह ने 17.75 करोड़ कमाए। सूरत से गिरफ्तार आरोपियों के पास से 65 मोबाइल फोन, 447 डेबिट कार्ड, 529 बैंक खाता किट, 686 सिम कार्ड और 16 पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें जब्त की गईं। हर्ष संघवी ने साइबर फ्रॉड पीड़ितों को 5.51 करोड़ रुपए लौटाए। वडोदरा के एक वरिष्ठ नागरिक को बड़े लाभ का वादा कर ठगा गया था, उसे 4.91 करोड़ रुपए वापस मिले। अहमदाबाद की एक महिला को ड्रग केस के डर से 12 दिन तक स्काइप के जरिए घर में रखा गया। 48 लाख रुपए जब्त कर वापस किए गए। सभी नागरिकों से अपील की गई कि साइबर फ्रॉड के तुरंत बाद साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें। मंत्री ने कहा कि भारत में डिजिटल अरेस्ट का कोई कानूनी प्रावधान नहीं है और किसी भी कॉल से डरना नहीं चाहिए।
#CyberCrime, #InternationalFraud, #GujaratPolice, #SuratRaid, #CyberScam, #DigitalFraud, #PoliceAction, #CyberSecurity, #CrimeBusted, #IndiaNews