इन्वेस्ट यूपी में कमीशनखोरी: ईडी ने तेज की जांच

इन्वेस्ट यूपी में कमीशनखोरी: ईडी ने तेज की जांच

लखनऊ, 27 सितंबर (एजेंसियां)। इन्वेस्ट यूपी में कमीशनखोरी मामले की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच तेज कर दी है। कमीशनखोरी के आरोप में गिरफ्तार बिचौलिया निकांत जैन आयकर विभाग की जांच इकाई के सामने पेश नहीं हुआ है। आयकर विभाग की जांच इकाई ने बीते सप्ताह निकांत और उसके भाई सुकांत जैन को भी नोटिस देकर तलब किया थालेकिन दोनों गैरहाजिर रहे और पेश होने की कोई वजह भी नहीं बताई। वहीं दूसरी ओर ईडी ने भी निकांत जैन को तलब किया थालेकिन अभी तक वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुआ है। अब ईडी अगले सप्ताह उसे दोबारा नोटिस भेजेगा।

इन्वेस्ट यूपी में प्रोजेक्ट को मंजूरी दिलाने के नाम पर सोलर पी6 कंपनी से 5 फीसद कमीशन मांगने वाले निकांत जैन को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर इन्वेस्ट यूपी के तत्कालीन सीईओ अभिषेक प्रकाश को भी राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था।

बाद में इस प्रकरण की जांच एसआईटी को सौंप दी गई थी। इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच आयकर और ईडी ने भी शुरू की थी। ईडी ने निकांत जैन और उसके करीबियों के ठिकानों पर छापा भी मारा थाहालांकि निकांत जैन अपने घर से नदारद मिला था। जिसके बाद उसे नोटिस देकर तलब किया गया था।

वहीं दूसरी ओर आयकर विभाग की जांच इकाई ने एसटीएफ से इन्वेस्ट यूपी मामले की जांच से जुड़े दस्तावेज मांगे हैंजो तीन बार रिमाइंडर देने के बाद भी नहीं सौंपे गए हैं। अब आयकर विभाग इस बाबत वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर दस्तावेज मुहैया कराने को कहेगा। साथ हीएसआईटी से भी अब तक हुई जांच की जानकारी मांगी जाएगी।

Read More सम्भल में बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं, SP MP Zia Ur Rehman Barq पर बिजली चोरी के आरोप में FIR, सबके घर में लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर

#InvestUP, #EDInvestigation, #CommissionScam, #CorruptionNews, #UPCorruption, #FinancialCrime, #EconomicOffense, #UPNews, #EDAction, #Transparency

Read More टीडीबी सुनिश्चित करे कि अन्नधानम के लिए श्रद्धालुओं से कोई पैसा न लिया जाए: केरल उच्च न्यायालय