पीओके खुद कहेगा मैं भी भारत हूं

मोरक्को में राजनाथ सिंह ने दिया धमाकेदार बयान

 पीओके खुद कहेगा मैं भी भारत हूं

हमें हमला करने की कोई जरूरत ही नहीं

राबात (मोरक्को), 22 सितंबर (एजेंसियां)। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोरक्को के दो दिवसीय दौरे के दरम्यान बड़ा धमाकेदार बयान दिया। राजनाथ के इस बयान के बाद एक बार फिर पाकिस्तान  की अंदरूनी अराजक स्थिति को लेकर चर्चा तेज हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोरक्को में भारतीय समुदाय से बातचीत करते हुए कहा, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) खुद आगे आएगा और कहेगा हम भारत का हिस्सा हैं। हमें पीओके पर हमला करके कब्जा करने की कोई जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहापीओके में मांग उठने लगी हैआपने सुना होगा कि एक-दो बार कुछ लोगों ने नारेबाजी की थी। मैं पांच साल पहले कश्मीर घाटी में एक कार्यक्रम में भारतीय सेना को संबोधित कर रहा थाउस समय भी मैंने कहा था कि पीओके को आक्रमण करके हड़पने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह हमारा तो ही है। अब पीओके खुद कहेगा कि मैं भी भारत हूं। वह दिन आने ही वाला है। राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया और कहाआतंकवादी यहां आए और हमारे नागरिकों का धर्म पूछकर उन्हें मार डाला। हमने किसी का धर्म देख नहींउनका कर्म देख कर मारा है। उन्होंने कहाहमने उन्हीं लोगों को मारा जिन्होंने हमारे लोगों को मारा। हमने किसी नागरिक या सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला नहीं किया। केवल भारत ही ऐसा चरित्र रख सकता है। अगर हम चाहते तो किसी भी सैन्य या नागरिक प्रतिष्ठान पर हमला कर सकते थेलेकिन हमने ऐसा नहीं किया। हमें भारत के इस चरित्र को कायम रखना है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे और तीसरे फेज की संभावना पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहादूसरा भाग बाकी है या तीसराहम नहीं कह सकते। यह उनके (पाकिस्तान के) आचरण पर निर्भर करता है। अगर वे आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होते हैंतो उन्हें जवाब मिलेगा। पहलगाम में हमारे 26 लोगों को उनका धर्म पूछकर मार डाला गया। अगले दिन 23 अप्रैल कोसीडीएसतीनों सेना प्रमुखों और रक्षा सचिव के साथ बैठक में मैंने पहला सवाल यही पूछा कि अगर सरकार कोई ऑपरेशन करने का फैसला करती हैतो क्या वे इसके लिए तैयार हैं। आपको यह जानकर खुशी होगी कि उन्होंने बिना एक सेकंड भी देर किए जवाब दिया कि वे पूरी तरह तैयार हैं। फिर हमने प्रधानमंत्री मोदी से संपर्क कियाउन्होंने हमें आगे बढ़ने को कहा और पूरी छूट दे दी।

राजनाथ सिंह ने कहाआपने देखा कि उसके बाद क्या हुआ। सीमा पर नहींहमने उनकी जमीन से 100 किलोमीटर अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। जैश-ए-मोहम्मद का एक टॉप आतंकवादी कह रहा था कि मसूद अजहर के परिवार को भारत ने तोड़ दिया। पाकिस्तान ने सीजफायर का आग्रह किया और हम मान गए। हम अच्छे संबंध चाहते हैं क्योंकि अटल बिहारी वाजपेयी पहले कहा करते थे कि दोस्त बदले जा सकते हैंपड़ोसी नहीं। हम उन्हें सही रास्ते पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि यह बस एक विराम है। ऑपरेशन सिंदूर बस रुका है। इसे फिर से शुरू किया जा सकता है।

Read More Parliament Winter Session: अमित शाह के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार नोटिस, धक्का-मुक्की पर खरगे ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र

#RajnathSingh, #MoroccoVisit, #POK, #IndiaDefence, #IndianArmy, #DefenceMinister, #PakistanOccupiedKashmir, #IndiaStrong

Read More MahaKumbh 2025: छा गई हनुमान मंदिर कॉरिडोर और पक्के घाट की सेल्फी, दर्शनार्थियों की बढ़ गई तादाद