सीडीएस जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल 2026 तक बढ़ा

सीडीएस जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल 2026 तक बढ़ा

नई दिल्ली, 25 सितंबर (एजेंसियां)। केंद्र सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल बढ़ा दिया है। रक्षा मंत्रालय ने सीडीएस जनरल अनिल चौहान के कार्यकाल को बढ़ाने की मंजूरी दे दी। अब वे 30 मई 2026 तक या अगले किसी भी आदेश तक सीडीएस और सैन्य मामलों के विभाग (डीएमए) के सचिव के पद पर बने रहेंगे। जनरल अनिल चौहान को सितंबर 2022 में देश का दूसरा सीडीएस नियुक्त किया गया था।

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत जनरल अनिल चौहान के सेवा विस्तार को 30 मई 2026 तक या अगले आदेश तक के लिए मंजूरी दे दी है। सीडीएस जनरल अनिल चौहान जनरल बिपिन रावत के दिवंगत होने के बाद अक्टूबर 2022 में देश के दूसरे सीडीएस नियुक्त हुए थे। मौजूदा आदेश के मुताबिक जनरल चौहान 65 साल की आयु तक पद पर बने रहेंगे। सेवा नियमों के हिसाब से यही अधिकतम आयु सीमा है। सरकार ने यह फैसला ऐसे समय लिया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के कंबाइंड थिएटर की स्थापना पर विशेष जोर दे रहे हैं। सैन्य नेतृत्व को एकजुट करने और ज्वाइंट कमांड स्ट्रक्चर पर सरकार काम कर रही है। सीडीएस के सेवा विस्तार से देश के शीर्ष सैन्य नेतृत्व में निरंतरता बनी रहेगी।

मौजूदा समय में सैन्य बलों के आधुनिकीकरण और चीन और पाकिस्तान से मिलती चुनौतियों के मद्देनजर उनके कार्यकाल में वृद्धि सेनाओं के लिए बेहद अहम मानी जा सकती है। जनरल चौहान 1981 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे। जनरल चौहान को उनकी सैन्य सेवा के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडलउत्तम युद्ध सेवा मेडलअति विशिष्ट सेवा मेडलसेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानि सीडीएस का काम थल सेनावायुसेना और नौसेना के काम में बेहतर तालमेल बिठाना। देश की सैन्य ताकत को और अधिक मजबूत करना है। हालांकिचीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ तीनों सेनाओं के प्रमुखों को आदेश नहीं दे सकते और न ही वह किसी अन्य सैन्य कमान के लिए अपनी शक्तियों का प्रयोग कर सकते हैं। सीडीएस रक्षा मंत्री के प्रमुख सैन्य सलाहकार के रूप में काम करते हैं। जबकि तीनों सेनाओं के प्रमुख भी अपने-अपने सैन्य बल से जुड़े मामलों पर रक्षा मंत्री को सलाह पूर्ववत देते हैं।

#CDSAnilChauhan, #IndianDefense, #MilitaryLeadership, #IndianArmy, #DefenseNews, #BharatShakti, #NationalSecurity, #CDSExtension, #GeneralAnilChauhan

Read More कार में बैठकर घूस ले रहा था लेखपाल, जाल ब‍िछाकर बैठी एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा; हंगामा