लॉरेंस बिश्नोई गैंग आतंकी संगठन घोषित

कनाडा सरकार के नीतिगत बदलाव का संकेत

 लॉरेंस बिश्नोई गैंग आतंकी संगठन घोषित

ओटावा (कनाडा), 29 सितंबर (एजेंसियां)। भारत विरोधी खालिस्तानी आतंकियों से सहानुभूति रखने के आरोपों से कनाडा धीरे-धीरे उबरने की कोशिश रहा है। इसका प्रमाण है कनाडा सरकार का नया फैसला। कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है और यह रेखांकित करते हुए कहा है कि कनाडा में हिंसा और आतंक के लिए कोई जगह नहीं है। कनाडा की जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने इस फैसले की आधिकारिक घोषणा की।

सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को घोषित एवं प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल किया गया है। कनाडा में हिंसा और आतंक के कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं हैखासकर उन कृत्यों के लिए जो किसी खास समुदाय को निशाना बनाकर भय और धमकी का माहौल बनाते हैं। इसीलिएकनाडा सरकार ने बिश्नोई गिरोह को आपराधिक संहिता के तहत एक आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है।

जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने कहाकनाडा में हर व्यक्ति को अपने घर और समुदाय में सुरक्षित महसूस करने का अधिकार है। बिश्नोई गैंग ने कुछ समुदायों को डर और हिंसा के माध्यम से निशाना बनाया है। इस गैंग को आतंकवादी सूची में डालने से हमें उनके अपराधों को रोकने और समाज में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी उपकरण मिलते हैं। कनाडा सरकार के अनुसारअब क्रिमिनल कोड के तहत कनाडा में कुल 88 आतंकवादी संगठन सूचीबद्ध हैं। क्रिमिनल कोड के तहत किसी आतंकवादी संगठन की संपत्ति या वित्तीय सेवाओं से जुड़े कार्य करना अपराध है। कनाडा की राष्ट्रीय पुलिस सेवारॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी)आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों की रोकथामपता लगाने और जांच करने के लिए जिम्मेदार है।

अब कनाडा में बिश्नोई गैंग की सम्पत्तिवाहन और पैसे कनाडा में जब्त या फ्रीज किए जा सकते हैं। कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इस गैंग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिक शक्तियां मिलती हैंजैसे कि आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषणयात्रा और भर्ती पर रोक। कनाडा और विदेश में किसी भी व्यक्ति के लिए यह गैरकानूनी है कि वह जानबूझकर आतंकवादी संगठन की सम्पत्ति से जुड़े। ऐसा करना अपराध माना जाएगाचाहे वह सीधे सम्पत्ति दे या किसी और के माध्यम से। इस सूची का उपयोग आव्रजन और सीमा अधिकारियों की तरफ से कनाडा में प्रवेश की अनुमति देने या रोकने के लिए भी किया जा सकता है।

Read More MahaKumbh 2025: छा गई हनुमान मंदिर कॉरिडोर और पक्के घाट की सेल्फी, दर्शनार्थियों की बढ़ गई तादाद

कनाडाई सरकार के अनुसारकनाडा में बिश्नोई गैंग महत्वपूर्ण प्रवासी समुदायों वाले क्षेत्रों में सक्रिय हैं। बिश्नोई गिरोह हत्यागोलीबारी और आगजनी में लिप्त हैऔर जबरन वसूली और धमकी के माध्यम से आतंक फैलाता है। वे इन समुदायों कोउनके प्रमुख समुदाय के सदस्योंव्यवसायों और सांस्कृतिक हस्तियों को निशाना बनाकर उनमें असुरक्षा का माहौल पैदा करते हैं। बिश्नोई गिरोह को सूचीबद्ध करने से कनाडाई सुरक्षाखुफिया और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को उनके अपराधों से निपटने और समुदायों को सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।

Read More राहुल गांधी की नागरिकता पर फैसला टला:गृह मंत्रालय ने लखनऊ हाईकोर्ट से 8 सप्ताह का समय मांगा

#Canada #LawrenceBishnoi #TerroristOrganization #IndianMafia #GangWar #CanadaNews #PolicyChange #InternationalCrime #PunjabMafia #GlobalSecurity

Read More कार में बैठकर घूस ले रहा था लेखपाल, जाल ब‍िछाकर बैठी एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा; हंगामा

Related Posts