MahaKumbh 2025: छा गई हनुमान मंदिर कॉरिडोर और पक्के घाट की सेल्फी, दर्शनार्थियों की बढ़ गई तादाद

MahaKumbh 2025: छा गई हनुमान मंदिर कॉरिडोर और पक्के घाट की सेल्फी, दर्शनार्थियों की बढ़ गई तादाद

महाकुंभ नगर। संगम के पास बनाए गए पक्के स्नान घाट और हनुमान मंदिर कारिडोर में हर दिन भीड़ बढ़ती जा रही है। यहां सेल्फी लेकर इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर स्टेटस लगाने का क्रेज खूब बढ़ा है। युवा दोस्तों के साथ तो काफी संख्या में परिवार के साथ भी लोग पहुंच रहे हैं।

 

वाराणसी में काशी विश्वनाथ, अयोध्या में राम मंदिर और विंध्याचल में विंध्यवासिनी धाम कारिडोर की तर्ज पर तीर्थराज में भी संगम तट पर स्थित बड़े हनुमान मंदिर में भव्य कारिडोर का निर्माण कराया गया है। प्रधानमंत्री ने 13 दिसंबर को ही इस घाट और हनुमान मंदिर कारिडोर का लोकार्पण किया था, इसके बाद से संगम नोज के साथ ही मंदिर व घाट पर भीड़ जुटने लगी है।

 

शहर के लोग हो अथवा बाहर के, हनुमान मंदिर पहुंचते ही मोबाइल से बरबस फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी करने ही लगते हैं। यही नहीं ड्रोनोग्राफी भी खूब कराई जा रही है। इस कारिडोर का दो चरणों में होना है, जिसमें पहले चरण का कार्य पूरा हो चुका है। लगभग 40 करोड़ रुपये की इस परियोजना के पहले चरण में ही मंदिर कारिडोर निखर गया है।