जानकीपुरम में ई-रिक्शा गायब, मालिक ने ड्राइवर पर चोरी का आरोप लगाया
लखनऊ, 13 अक्टूबर। जानकीपुरम के निवासी विनोद तिवारी ने आरोप लगाया है कि उनका ई-रिक्शा (यूपी-32 क्यू एन 1771) जिसे उन्होंने विकास गुप्ता पुत्र अरविन्द गुप्ता को चलाने के लिए दिया था, 12 अक्टूबर को वापस नहीं लौटाया गया। विनोद तिवारी का कहना है कि ड्राइवर ने ई-रिक्शा कहीं छुपा दिया या बेच दिया है।
विनोद तिवारी ने बताया कि देर रात ड्राइवर ने कहा कि ई-रिक्शा नीरा नर्सिंग होम के सामने ट्रैफिक पुलिस ने चाबी निकाल ली थी और उन्हें थाने बुलाया गया। जब वे पुलिस के पास गए, तो ड्राइवर ने बताया कि ई-रिक्शा कपूरथला रोड पर ट्रैफिक पुलिस ने धक्का देकर छीन लिया और उससे पैसे लिए तथा थप्पड़ मारे।
हालांकि डंडइया और कपूरथला चौकियों में पता करने पर पुलिस ने पुष्टि की कि वहां कोई ई-रिक्शा नहीं पकड़ा गया था और न ही उस पर कोई चालान किया गया।
विनोद तिवारी का कहना है कि उन्होंने जानकारी जुटाई तो पता चला कि ड्राइवर नशे का आदी है और नशे के लिए कुछ भी कर सकता है। अभी तक उनका ई-रिक्शा नहीं मिला है।