आईआरसीटीसी भ्रष्टाचार केस में आरोप तय

बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार को बड़ा झटका

आईआरसीटीसी भ्रष्टाचार केस में आरोप तय

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (एजेंसियां)। राउज एवेन्यू कोर्ट ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादवउनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसीघोटाले से संबंधित एक मामले में भ्रष्टाचारआपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के आरोप तय किए हैं।

विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) विशाल गोगने ने इस मामले में सोमवार को यह आदेश पारित किया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोप लगाया है कि लालू यादवजो 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहेने अपनी स्थिति का दुरुपयोग करते हुए निजी कंपनी सुजाता होटल्स को रांची और पुरी में दो आईआरसीटीसी होटलों के पट्टे के लिए अनुचित तरीके से ठेके दिए। इतना ही नहीं, इसके बदले में उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव से जुड़ी एक कंपनी को बाजार मूल्य से काफी कम कीमत पर करोड़ों की जमीन हस्तांतरित की गई। कोर्ट ने लालू यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के आरोप तय किएजबकि राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर भी साजिश और धोखाधड़ी के कई अपराधों के आरोप लगाए गए हैं। लालू प्रसाद यादवराबड़ी यादव और तेजस्वी यादव तीनों ने आरोपों को स्वीकार करने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वो ट्रायल का सामना करेंगे।

दिल्ली की कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ उनकी कथित भूमिका के आधार पर अलग-अलग धाराओं में आरोप तय किए थे। राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर धोखाधड़ी और षड्यंत्र रचने के अपराध के लिए आईपीसी की धारा 420 और 120बी के तहत आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वे मुकदमे का सामना करेंगे। कोर्ट ने अलग-अलग धाराओं के तहत आरोप तय किए हैं। हालांकिसभी आरोपियों पर आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप है। लालू प्रसाद यादव ने खुद को निर्दोष बताया है और उनका कहना है कि वे मुकदमे का सामना करेंगे।

बीती 24 सितंबर को विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादवउनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवीउनके बेटे व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित अन्य आरोपियों को उक्त तारीख पर पेश होने का निर्देश दिया था। अदालत ने मामले में सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 29 मई को अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था। यह मामला 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री के रूप में लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल के दौरान आईआरसीटीसी होटलों के रखरखाव के ठेकों के आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित है। उल्लेखनीय है कि आईआरसीटीसी घोटाले की जांच करने वाली सीबीआई ने अदालत को बताया है कि वर्ष 2004 से 2009 तक केंद्रीय रेल मंत्री रहे लालू यादव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए निजी कंपनी सुजाता होटल्स को रांची और पुरी में आईआरसीटीसी के दो होटलों को अनुचित तरीके से ठेके दिए थे।

Read More नेहरू ने अंबेडकर की देशभक्ति पर उठाया था सवाल

#लालूप्रसादयादव, #राबड़ीदेवी, #तेजस्वीयादव, #आईआरसीटीसीकेस, #भ्रष्टाचारमामला, #सीबीआई, #राजद, #बिहारचुनाव2025, #लालूपरआरोप, #राबड़ीतेजस्वीपरआरोप, #भ्रष्टाचारकेस, #रेलमंत्रीघोटाला, #IRCTCScam, #CBICharge, #BiharPolitics, #RJD, #LaluYadavCase, #TejashwiYadavNews, #RabriDeviCase, #DelhiCourt

Read More सुशासन का प्रतीक माने जाते हैं अटल : मुख्यमंत्री योगी