इजराइल और विश्व के लिए अद्भुत सफलता: ट्रंप

738 दिन बाद हमास के चंगुल से छूटे इजराइली बंधक

 इजराइल और विश्व के लिए अद्भुत सफलता: ट्रंप

मिस्र शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे नेतन्याहू

यरूशलम, 13 अक्टूबर (एजेंसियां)। आज पूरा इजराइल जश्न मना रहा हैदिवाली जैसा त्यौहार मना रहा है। 738 दिनों के बाद हमास के त्रासद चंगुल से 20 इजराइली बंधक रिहा हो चुके हैं। इन बंधकों को दो बैच में रिहा किया गया। पहले बैच में 7 बंधक थे और दूसरे बैच में 13 बंधक। पहले बैच के बंधकों की रिहाई के बाद इजराइल के विदेश मंत्रालय ने कुछ देर बाद रिहा बंधकों की तस्वीर शेयर की। तस्वीरों में रिहाई के बाद उन्हें सैनिकों से मिलते हुए देखा जा सकता है। वो गले से लिपटते दिख रहे हैंउनकी आंखों में अपनों के पास लौटने का सुकून दिख रहा है। अपने प्रियजनों से मिलने से पहले इनकी चिकित्सा जांच हुई है। हमास को 26 मृत बंधकों के शवों को भी सौंपना है। यह काम कबतक होगाइसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

सात अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकवादियों ने लगभग 1,200 इजराइलियों को मार दिया था और 251 को बंधक बना लिया था। आज 20 जीवित बंधकों को रिहा किया गया। बंधकों के बदले इजराइल 250 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा और 1,700 बंदियों को सौंप देगा। इसी बीच इजराइल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग ने रेड कार्पेट स्वागत किया। राष्ट्रपति हर्जोग ने कहाब्लेस्ड आर द पीसमेकर्स। इजराइल आपका बहुत प्यार और कृतज्ञता के साथ स्वागत करता है। हमारे बंधकों को घर वापस लाने के लिए आपने जो कुछ भी किया हैउसके लिए धन्यवाद। हमारे क्षेत्र में भविष्य को लेकर आपकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद। ईश्वर इजराइल का भला करे। ईश्वर अमेरिका का भला करे। डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइली संसद को भी संबोधित किया। इजराइली संसद के स्पीकर ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए समर्थन देने की बात कही। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा युद्ध समाप्त करने और बंधकों की रिहाई में भूमिका के लिए ट्रंप की तारीफ की और उन्हें इजराइल-प्राइज के लिए नामांकित किया।

इजराइल और गाजा के बीच शांति समझौता करने के लिए इजराइल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है। ट्रंप यह सम्मान पाने वाले पहले गैर इजराइली नागरिक हैं। इजराइली संसद को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अंधेरे और कैद में दो खौफनाक साल बिताने के बाद 20 बहादुर बंधक अब अपने परिवारों के पास वापस लौट रहे हैं। ट्रंप ने दोहरायाहमने आठ महीनों में आठ युद्ध निपटाए हैंजिनमें यह भी शामिल है। ट्रंप ने कहाअगर हम जंग में उतरते हैंतो हम इसे ऐसे जीतेंगे जैसा पहले कभी किसी ने नहीं जीता। ट्रंप ने कहायह इजराइल और पूरी दुनिया के लिए एक अद्भुत सफलता है कि इन सभी देशों ने शांति के साझेदार के रूप में मिलकर काम किया। उन्होंने आगे कहाआने वाली पीढ़ियां इसे उस क्षण के रूप में याद रखेंगीजब सब कुछ बदलना शुरू हुआ।

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बंधकों की रिहाई को लेकर ट्रंप की सराहना की। नेतन्याहू ने नेसेट (इजराइली संसद) में अपने भाषण में ट्रंप की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहाट्रंप के प्रस्ताव ने हमास के साथ युद्ध खत्म कर दिया। नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप का प्रस्ताव युद्ध को समाप्त कर चुका है और हमारे सभी लक्ष्य पूरे हो गए हैं। मैं इस शांति के प्रति प्रतिबद्ध हूं। नेतन्याहू ने कहाडोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में इजराइल के सबसे बड़े मित्र रहे हैं। नेसेट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहाराष्ट्रपति ट्रंपहम आपका यहां स्वागत करते हैं ताकि हम आपको उस महत्वपूर्ण नेतृत्व के लिए धन्यवाद दे सकेंजो आपने उस प्रस्ताव को लेकर दिखायाजिसे पूरी दुनिया का समर्थन मिला। यह वह प्रस्ताव है जो हमारे सभी बंधकों को घर वापस ला रहा है। यह वह प्रस्ताव है जो हमारे सभी उद्देश्यों को पूरा करते हुए युद्ध को समाप्त कर रहा है। नेतन्याहू ने कहामैंने अब तक कई अमेरिकी राष्ट्रपतियों को देखा हैलेकिन मैंने कभी किसी को इतनी तेजी और निर्णायक तरीके से दुनिया को बदलते नहीं देखाजैसा कि हमारे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप ने किया है। नेतन्याहू ने ट्रंप को इजराइल के सर्वोच्च सम्मान इजराइल-प्राइज के लिए नामांकित किया है।

Read More नेहरू ने अंबेडकर की देशभक्ति पर उठाया था सवाल

इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुष्टि की कि नेतन्याहू मिस्र में होने वाले सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। उनके कार्यालय ने एक बयान में कहाप्रधानमंत्री नेतन्याहू को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आज मिस्र में हो रहे सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ट्रंप को उनके निमंत्रण के लिए धन्यवाद दियालेकिन कहा कि वह त्यौहार के शुरू के नजदीक होने की वजह से सम्मेलन में भाग नहीं ले पाएंगे।

Read More कार में बैठकर घूस ले रहा था लेखपाल, जाल ब‍िछाकर बैठी एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा; हंगामा

#Israel, #Hamas, #HostageRelease, #DonaldTrump, #BenjaminNetanyahu, #GazaWar, #IsraelPalestine, #MiddleEastPeace, #IsraelNews, #TrumpInIsrael, #IsraelPrize, #Jerusalem, #PeaceAgreement, #NetanyahuSpeech, #HamasHostages

Read More कई साझा मुद्दों पर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में प्रमुख साझेदार रहा है भारत : अमेरिका