हाईकोर्ट और बेंगलूरु स्थित इजरायली वाणिज्य दूतावास को बम की धमकी वाले ईमेल मिलने के बाद एफआईआर दर्ज
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| कर्नाटक उच्च न्यायालय और इजराइल महावाणिज्य दूतावास, बेंगलूरु को बम की धमकी वाले ईमेल मिलने के बाद बेंगलूरु शहर पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं| ये ईमेल बाद में फर्जी पाए गए|
पुलिस के अनुसार, ६ आरडीएक्स आईईडी लगाए गए हैं, शुक्रवार की नमाज के बाद विस्फोट होंगे‘ कहने वाले ये ईमेल १९ सितंबर को भेजे गए थे| भेजने वाले ने खुद को तुगलक पत्रिका के दिवंगत संपादक चो. रामास्वामी बताया था| तोड़फोड़-रोधी जाँच के बाद, दोनों ईमेल फर्जी पाए गए| कर्नाटक उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल और इजराइल महावाणिज्य दूतावास, दक्षिण भारत, बेंगलूरु के युवल बी. की शिकायतों के आधार पर, शहर पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, २००० के तहत मामले दर्ज किए हैं| गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में कर्नाटक उच्च न्यायालय को भी इसी तरह की कई फर्जी बम धमकियाँ मिली थीं|
#BangaloreNews, #HighCourt, #IsraeliConsulate, #BombThreat, #FIRRegistered, #KarnatakaPolice, #SecurityAlert, #CyberCrime, #TerrorThreat, #BengaluruUpdate