मंत्री रविन्द्र जायसवाल के आई फोन में अन्य सिम एक्टिव, जांच शुरू
वाराणसी, 16 अक्टूबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल के आई फोन में अनधिकृत रूप से एक ई सिम सक्रिय होने का मामला गुरुवार को सामने आया।
इस मामले में उनके जनसंपर्क अधिकारी जयध्वज श्रीवास्तव की तहरीर पर सिगरा थाने में बीएनएस की धारा 318(4) और आईटी एक्ट की धारा 66बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, बिना अनुमति के मंत्री के फोन में एक ई सिम सक्रिय किया गया था। उनके फोन में कॉल फॉरवर्डिंग की शिकायत मिल रही थी, जिसके समाधान के लिए फोन को विनायक प्लाजा स्थित एक दुकान पर दिखाया गया। समस्या का समाधान होने के बाद फोन में एक अनधिकृत ई सिम सक्रिय पाया गया, जो बिना किसी अनुमति के चालू किया गया था। यह मामला सुरक्षा और गोपनीयता के उल्लंघन से जुड़ा है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में बुधवार को ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और जांच शुरू कर दी गई है। जांच में साइबर सेल की भी सहायता ली जा रही है।
#रविन्द्रजायसवाल, #मंत्रीविवाद, #आईफोनजांच, #सिमएक्टिवमामला, #उत्तरप्रदेशखबर, #वाराणसीसमाचार, #राजनीतिकविवाद, #UPPolitics, #BreakingNews, #SanatanJan