टाटा और एयरबस मिलकर बनाएंगे हेलीकॉप्टर

उड्डयन उद्योग के क्षेत्र में बड़ी साझेदारी की घोषणा

टाटा और एयरबस मिलकर बनाएंगे हेलीकॉप्टर

सेना के लिए भी बनेंगे एच125एम हेलीकॉप्टर

 

नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (एजेंसियां)। भारत के निजी क्षेत्र में पहली बार हेलीकॉप्टर निर्माण का बड़ा कदम उठाया जा रहा है। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएलकर्नाटक के वेमगल में एयरबस के साथ साझेदारी में एच125 हेलीकॉप्टर बनाने के लिए फाइनल असेंबली लाइन (एफएएलस्थापित करेगी। यह परियोजना न सिर्फ भारत की नागरिक उड्डयन उद्योग (सिविल एविएशन इंडस्ट्री) को नई दिशा देगी बल्कि सशस्त्र सुरक्षा बलों की जरूरतों को भी पूरा करेगी। खासकर हिमालय की ऊंचाइयों पर तैनाती के लिए भारतीय सेना को हल्केबहुउद्देश्यीय हेलीकॉप्टर की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी।

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स का कहना है कि कंपनी हेलीकॉप्टर के निर्माण से लेकर असेंबलीइंटीग्रेशन और अंतिम उड़ान परीक्षण तक की पूरी प्रक्रिया भारत में करेगी। पहले मेक इन इंडिया एच125 हेलीकॉप्टर की डिलीवरी 2027 की शुरुआत में होने की उम्मीद है। यह हेलीकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवाओंआपदा राहतपर्यटनकानून-व्यवस्था और यात्री परिवहन जैसे क्षेत्रों में बड़ी भूमिका निभा सकता है।

एयरबस इंडिया एंड साउथ एशिया के अध्यक्ष जुर्गन वेस्टरमेयर ने कहाभारत हेलीकॉप्टरों के लिए आदर्श देश है। मेक इन इंडिया हेलीकॉप्टर राष्ट्र-निर्माण में अहम योगदान देगा और दक्षिण एशिया में नए बाज़ार खोलेगा। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के एमडी और सीईओ सुकरन सिंह ने कहाटाटा पहली निजी भारतीय कंपनी है जो हेलीकॉप्टर बनाएगी। यह हमारे लिए गर्व की बात है और इससे देश की सिविल और रक्षा आवश्यकताओं दोनों को बल मिलेगा।

एच125 हेलीकॉप्टर का सैन्य संस्करण एच125एम भी भारत में तैयार किया जाएगाजिसमें उच्च स्तर के स्वदेशी पुर्जे शामिल होंगे। इसे पुराने चीता और चेतक हेलीकॉप्टरों का आदर्श उत्तराधिकारी माना जा रहा है। इस प्रोजेक्ट से भारत की आत्मनिर्भर पहल को नई ऊंचाई मिलेगी और भारतीय एविएशन सेक्टर वैश्विक स्तर पर एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगा। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स का इरादा एच125 हेलीकॉप्टरों की मैनुफैक्चरिंग और टेस्टिंग करने का हैजिसमें स्ट्रक्चरल मैकेनिकलइलेक्ट्रिकल सिस्टम्स और कंपोनेंट को एक पूर्ण हेलीकॉप्टर में संयोजित करनाएकीकृत करनापरीक्षण करना और ग्राहकों को हेलीकॉप्टर की डिलीवरी से पहले जरूरी फाइनल उड़ान टेस्ट शामिल हैं। एच125 एफएएल टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स की ओर से भारत में निर्मित दूसरा एयरबस विमान असेंबली प्लांट हैइससे पहले गुजरात के वडोदरा में सी295 मिलिट्री एयरक्राफ्ट मैनुक्चरिंग प्लांट था।

Read More जयपुर की खौफनाक सुबह: CNG ट्रक में हुआ ब्लास्ट, 46 लोग आग की चपेट में, 7 जिंदा जले

एच125 हेलिकॉप्टर दुनिया के सबसे भरोसेमंद हेलिकॉप्टरों में से एक है। यह ऊंचाई वाले और कठिन इलाकों में आसानी से उड़ान भर सकता है। इसने माउंट एवरेस्ट पर भी लैंडिंग की हैजो इसकी ताकत और तकनीक का सबूत है। इसका इस्तेमाल मेडिकल इमरजेंसीराहत-बचावपुलिसटूरिज्म और पैसेंजर ट्रांसपोर्ट जैसे कामों में किया जाता है। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स इस हेलिकॉप्टर के सभी पार्ट्स का असेंबलीटेस्टिंग और फाइनल उड़ान की जांच भारत में ही करेगा। पहले मेड इन इंडिया एच125 हेलिकॉप्टर की डिलीवरी 2027 की शुरुआत में होगी। इसके बाद इसे दक्षिण एशिया के अन्य देशों को भी निर्यात किया जाएगा।

Read More आंबेडकर विवाद में कूदी ममता बनर्जी, अमित शाह के खिलाफ TMC का विशेषाधिकार नोटिस

भविष्य में इस हेलिकॉप्टर का मिलिट्री वर्जन एच125एम भी भारत में ही तैयार किया जाएगाजिसमें देश में बने कंपोनेंट्स और तकनीक का ज्यादा इस्तेमाल होगा। एयरबस इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जुर्गन वेस्टरमेयर ने कहा कि भारत हेलीकॉप्टरों के लिए एक आदर्श देश है। उन्होंने कहा कि मेड इन इंडिया हेलीकॉप्टर देश के निर्माण कार्यों में एक जरूरी टूल साबित होगा। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के सीईओ सुकर्ण सिंह ने कहा कि वे भारत की पहली निजी कंपनी बनकर खुश हैं जो हेलीकॉप्टर बनाएगी। इसका फायदा आम नागरिक और रक्षा जरूरतों दोनों को होगा। ये हेलीकॉप्टर बचाव कार्यआपदा राहतपर्यटन और कानून-व्यवस्था जैसे कामों में इस्तेमाल होंगे।

Read More लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राज्यसभा में भी हंगामा

#Tata, #Airbus, #Helicopter, #H125, #H125M, #MakeInIndia, #Defence, #Aerospace, #India, #Partnership