रूस ने किया पोसीडॉन परमाणु टारपीडो का परीक्षण
पानी का सबसे भयानक दानव
दावा- पोसीडॉन की रेंज अनलमिटेड
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर, (एजेंसियां)। परमाणु शक्ति चालित मिसाइल बनाने के चंद रोज बाद रूस ने इसी शक्ति से चलने वाला तारपीडो बनाने का एलान किया है। बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, परमाणु शक्ति से चलने वाले पोसीडान सुपर तारपीडो का परीक्षण सफल रहा है, यह देश की महान सफलता है।
यह तारपीडो पानी के भीतर 10 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर दुश्मन देशों के युद्धपोतों और पनडुब्बियों के लिए काल बनेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तारपीडो से समुद्र में विकिरण फैलने और उसका बर्बाद करने वाला अर तटीय इलाकों में होने का खतरा है।
रूस ने परमाणु इंजन वाली क्रूज मिसाइल 'बुरेवेस्तनिक' के सफल परीक्षण के बाद असीमित रेंज वाले परमाणु ऊर्जा से चलने वाले टॉरपीडो का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस सफल परीक्षण को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि परमाणु ऊर्जा से चलने वाली स्वचालित मानवरहित पनडुब्बी ड्रोन 'पोसाइडन' रूस की सबसे उन्नत बैलिस्टिक मिसाइल 'सरमत' से अधिक शक्तिशाली है। हमने इसका मंगलवार को सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि इस पोसाइडन परमाणु-संचालित सुपर स्वायत्त टॉरपीडो का परीक्षण करना बड़ी कामयाबी रही। हालांकि सार्वजनिक तौर पर पोसाइडन को लेकर बेहद कम जानकारी मौजूद, लेकिन यह एक स्वायत्त परमाणु-सक्षम टॉरपीडो है। यह रेडियोधर्मी समुद्री लहरें पैदा कर सकता है और तटीय शहरों को पूरी तरह से नेस्तानाबूद कर देता है। पुतिन ने कहा कि यह परीक्षण मंगलवार को हुआ था। पुतिन ने आगे कहा, पहली बार, हम न केवल एक वाहक पनडुब्बी के प्रक्षेपण इंजन से इसे प्रक्षेपित करने में सफल रहे, बल्कि उस परमाणु ऊर्जा इकाई को भी प्रक्षेपित करने में सफल रहे।
पुतिन ने कहा कि पोसाइडन ड्रोन को एक मुख्य सबमरीन से लॉन्च किया गया, और यह एक ऐसे परमाणु रिएक्टर से संचालित होती है जो रणनीतिक पनडुब्बी के रिएक्टर से 100 गुना छोटा है। यह रिएक्टर इस ड्रोन को असीमित रेंज और लंबे समय तक संचालन की क्षमता प्रदान करता है।
पानी के अंदर चलने वाला हथियार है टॉरपीडो
टॉरपीडो एक तरह का पानी के अंदर चलने वाला हथियार होता है। यह किसी जहाज या पनडुब्बी को टारगेट कर के उसके पास जाकर उस पर हमला करता है।
इसमें नेविगेशन और होमिंग सिस्टम होते हैं जो आवाज, रडार या सोनार पकड़कर अपना टारगेट तय करते हैं।
#Russia, #VladimirPutin, #PoseidonTorpedo, #NuclearWeapon, #RussiaDefense, #WorldNews, #NuclearPower, #PutinAnnouncement, #GlobalSecurity, #SanatanJan

