बिहार में न सीएम पद खाली दिल्ली में न सीएम पद खाली

बेगूसराय में अमित शाह का तीख हमला

बिहार में न सीएम पद खाली दिल्ली में न सीएम पद खाली

बेगूसराय/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सरगर्मी तेज है। वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही सीएम फेस को लेकर अटकलबाजी शुरू हो गई है। महागठबंधन ने तो तेजस्वी को सीएम फेस डिक्लेयर कर दिया है, लेकिन एनडीए में सीएम फेस को लेकर तरह-तरह की बातें हो रहीं थीं। इस बीच बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ने एनडीए के सीएम फेस को लेकर सारा कन्फ्यूजन दूर कर दिया है।

अमित शाह ने 29 अक्टूबर को बेगूसराय में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार में ना सीएम का पद खाली है और ना ही दिल्ली में पीएम का पद खाली है... यहां नीतीश कुमार हैं, और वहां पीएम मोदी हैं।" अमित शाह ने इस दौरान लालू-सोनिया पर कटाक्ष भी किया। अमित शाह ने कहा कि आपका नंबर नहीं लगेगा।

लालू-सोनिया पर कटाक्ष

इसके अलावा, दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा-

भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कई युवाओं को टिकट दिया है, लेकिन राजद और कांग्रेस ने नहीं, क्योंकि लालू जी अपने बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया जी अपने बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं... लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि दोनों पद खाली नहीं हैं।

Read More Maha Kumbh Mela Train: क्या किया गया महाकुंभ मेले के लिए ट्रेन में मुफ्त यात्रा का प्रावधान? भारतीय रेलवे का आया इस पर बड़ा बयान

शाह ने महागठबंधन को 'ठगबंधन' करार देते हुए आरोप लगाया कि लालू प्रसाद चारा, कोलतार और जमीन के बदले नौकरी घोटाले में शामिल हैं, जबकि कांग्रेस 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के मामलों में शामिल है।

Read More MahaKumbh 2025: छा गई हनुमान मंदिर कॉरिडोर और पक्के घाट की सेल्फी, दर्शनार्थियों की बढ़ गई तादाद

शाह ने आरोप लगाया कि आईएनडीआईए (गठबंधन) पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 'जननायक' की उपाधि छीनना चाहता है। उन्होंने आरोप लगाया, "मोदी जी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया था।

Read More उत्तरपूर्वी समुद्र तट पर फंसी रोहिंग्याओं की नौका, श्रीलंकाई नौसेना ने 25 बच्चों समेत 102 की बचाई जान

अब, वे (विपक्ष) कर्पूरी जी से यह उपाधि छीनना चाहते हैं। हम ऐसा नहीं होने देंगे। लोगों ने कांग्रेस का असली चेहरा देख लिया है जिसने बाबू जगजीवन राम को प्रधानमंत्री बनने से रोका था।"

#अमितशाह, #बिहारराजनीति, #बेगूसराय, #BiharPolitics, #BJP, #NarendraModi, #NitishKumar, #PMModi, #CMPost, #PMPad, #BJPInBihar, #LokSabha2029, #AssemblyElections, #AmitShahSpeech, #BiharElection, #DelhiPolitics, #IndianPolitics, #PoliticalNews, #HindustanPolitics, #SanatanJan