गोपाष्टमी पर लक्ष्मण गौशाला में गौपूजा, मंत्री जयवीर सिंह बोले—गाय हमारी संस्कृति की आत्मा

गोपाष्टमी पर लक्ष्मण गौशाला में गौपूजा, मंत्री जयवीर सिंह बोले—गाय हमारी संस्कृति की आत्मा

लखनऊ, 29 अक्टूबर (संवाददाता)। गोपाष्टमी के पावन अवसर पर लखनऊ के जानकीपुरम स्थित लक्ष्मण गौशाला में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर गायों की पूजा-अर्चना की और गौ-सेवा को सामाजिक एवं धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि “गाय हमारी संस्कृति की आत्मा है, जो न केवल धार्मिक बल्कि आर्थिक और पर्यावरणीय दृष्टि से भी समाज का आधार है। गौ-संरक्षण को प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य समझना चाहिए।”

7ba57888-e4bf-4df6-be98-c84a05b4016f

इस कार्यक्रम में लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज बोरा अपनी पत्नी बिंदु बोरा के साथ उपस्थित रहे। विधायक बोरा ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय का स्थान मां के समान है, और हमारी परंपरा में गौ-सेवा को पुण्य कार्य माना गया है। उन्होंने गौशालाओं की भूमिका को समाज में सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक बताया।

गोपाष्टमी पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा बल्कि सामाजिक सहभागिता और सांस्कृतिक एकता का भी संदेश देने वाला साबित हुआ। गौशाला परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था और भक्तों ने मंत्रोच्चारण के साथ गायों की पूजा की। पूरे वातावरण में भक्ति और उत्साह का माहौल था।

Read More up के 10 जिलों में बेटियों को रहने की मुफ्त सुविधा देगी योगी सरकार 

0de70a0e-58e7-4b3b-93c0-abe5332619e6

Read More अयोध्या में सीएम योगी बोले, सनातन ही राष्ट्रीय धर्म है

इस अवसर पर पूर्व गौ-सेवा आयोग अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी (उत्तर मंडल-5, महानगर, लखनऊ), मंडल महामंत्री अक्षय मिश्रा ‘लालू’, सी.के. वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, दिव्यांशी शुक्ला, मीरा पांडेय, रामानुज तिवारी, मंडल मंत्री कमलेश्वर सोनी और शिखा शुक्ला भी मौजूद रहे।

Read More सांसदों को धक्का देने पर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर

मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि सरकार गौ-संरक्षण के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं गौ-सेवा के प्रति विशेष संवेदनशील हैं और पूरे प्रदेश में गौशालाओं के विकास और रखरखाव के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस दिशा में सहयोग करना चाहिए ताकि गायों की सुरक्षा और सेवा को एक जनांदोलन का रूप दिया जा सके।

इस अवसर पर शक्ति केन्द्र संयोजक अमर सिंह लोधी, सनी दीक्षित, के.के. पाठक, सर्वेश सिंह वार्ड अध्यक्ष, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी (जानकीपुरम प्रथम वार्ड), पार्षद राघवराम तिवारी (लाला लाजपतराय वार्ड) और पार्षद मान सिंह यादव (भारतेन्दु हरिश्चन्द्र वार्ड) भी उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी ओ.पी. तिवारी ने बताया कि यह आयोजन गोपाष्टमी के धार्मिक महत्त्व के अनुरूप समयबद्ध तरीके से संपन्न हुआ।

पूरे कार्यक्रम में गौभक्ति, श्रद्धा और सांस्कृतिक एकता का वातावरण बना रहा। गौशाला में आयोजित इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से न केवल परंपराओं का संरक्षण होता है बल्कि समाज में प्रेम, करुणा और दया की भावना भी मजबूत होती है।

Tags: