अब एक क्लिक में मिलेगा हर चुनावी सवाल का जवाब
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (एजेंसियां)। भारत निर्वाचन आयोग ने एक बड़ी पहल करते हुए घोषणा की है कि अब हर नागरिक को चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी एक क्लिक में मिलेगी। आयोग ने “डिजिटल वोटर प्लेटफॉर्म” नामक नई सेवा लॉन्च की है, जिसमें मतदाता सूची से लेकर उम्मीदवारों की जानकारी, मतदान केंद्रों की स्थिति, चुनावी खर्च, और परिणाम तक की सभी सूचनाएं डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि यह पहल पारदर्शिता और नागरिक सहभागिता को बढ़ाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सूचना तक पहुंच सबसे जरूरी है। नई प्रणाली से अब कोई भी मतदाता अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से अपने क्षेत्र के चुनावी आंकड़े, उम्मीदवारों के विवरण और मतदाता सूची को देख सकेगा।
इस प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह 24×7 काम करेगा और सभी राज्य भाषाओं में उपलब्ध रहेगा। आयोग ने कहा कि इससे न केवल मतदाताओं का भरोसा बढ़ेगा, बल्कि अफवाहों और गलत सूचनाओं पर भी रोक लगेगी।
राजीव कुमार ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि देश का हर मतदाता डिजिटल सशक्त बने।” उन्होंने बताया कि यह प्रणाली भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित एनालिटिक्स से जुड़ जाएगी ताकि मतदान पैटर्न और लोकतांत्रिक सहभागिता का बेहतर आकलन किया जा सके।
इस पोर्टल पर अब कोई भी व्यक्ति चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचनाएं, आचार संहिता के नियम, और खर्च सीमा से जुड़ी जानकारियां देख सकता है। इससे पहले ऐसी जानकारी केवल आयोग की वेबसाइट या सरकारी पत्रों में उपलब्ध होती थी।
चुनाव आयोग का यह प्रयास पारदर्शी शासन और डिजिटल लोकतंत्र की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। आयोग ने कहा है कि यह पोर्टल 2026 के विधानसभा चुनावों में परीक्षण के तौर पर काम करेगा और फिर इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
#ElectionCommission, #DigitalVoting, #VoterPlatform, #ECIIndia, #DemocracyIndia, #SmartElections, #OneClickVoting

 
          
         6.jpg) 
         9.jpg) 
         
9.jpg) 
                10.jpg) 
                10.jpg) 
                10.jpg) 
                11.jpg) 
                