भ्रष्टाचार के युवराजों ने झूठ की दुकान खोल रखी है
बिहार के मुजफ्फरपुर में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
          राजनीतिक स्वार्थ में छठी मैय्या का भी अपमान कर रहे
जनता बताए इन दोनों युवराजों को बिहार लूटने देंगे क्या?
पटना, 30 अक्टूबर (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, बिहार में दो युवराजों ने झूठे वादों की दुकान खोल रखी है। एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है। वहीं दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है। यह दोनों ही हजारों करोड़ों के घोटाले पर जमानत में हैं। इन दोनों ने बुधवार को मोदी को भर-भर के गालियां दीं। अब जो लोग नामदार हैं, वह इस कामदार को गालियां देंगे ही। मुझे गाली दिए बिना, इनका खाना हजम नहीं होता है। दलित और पिछड़ों को गाली देना तो यह नामदार अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। इसलिए 24 घंटे यह लोग मुझे गंदी-गंदी गालियां देते रहते हैं। इसलिए, क्योंकि इन्हें बर्दाश्त नहीं होता कि एक पिछड़ा का बेटा और चाय बेचने वाला आज यहां पहुंच गया। गालियां देने वाले कान खोलकर सुन लो, यह गरीब का बेटा जनता के आशीर्वाद से यहां तक पहुंचा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कांग्रेस और राजद के लिए छठी मैय्या की पूजा भी ड्रामा है। ऐसा कह कर इन लोगों ने छठी मैया का अपमान किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस का झगड़ा आज की असली खबर है। अब इनका रिश्ता तेल और पानी की तरह हो चुका है। बिहार में हर तरफ से खबरें आ रही हैं कि कैसे राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक-दूसरे से दुश्मनी निकाल रहे हैं। जमानत पर चल रहे दोनों युवराजों ने बुधवार को यह दिखाने की कोशिश की कि इनके बीच मनमुटाव नहीं है। इन्हें जो चीज एक साथ ले आई है, वह है सत्ता का लालच। इन्हें किसी भी तरह बिहार की सरकार पर कब्जा करना है। ताकि यह लोग फिर से बिहार को लूट सकें। फिर से जंगलराज वापस ला सकें।
पीएम मोदी ने जनता से पूछा, आप बताइए क्या आप जमानत पर निकले इन दोनों युवराजों को बिहार लूटने देंगे? इस सवाल के साथ पीएम मोदी ने कहा, साथियो आज हर सर्वे में एक बात खुलकर सामने आ रही है कि इस चुनाव में राजद और कांग्रेस की सबसे बड़ी हार होने जा रही है। सारे सर्वे बता रहे हैं कि एनडीए की सबसे बड़ी जीत होने जा रही है। इसी चुनाव में विपक्ष को अब तक की सबसे कम सीटें मिलने जा रही है। एक नया इतिहास बिहार की जनता बनाने जा रही है। अपने घोषणा पत्र में यह लोग केवल झूठ बोल रहे हैं। यह लोग इतना फेंक रहे हैं कि इनके समर्थकों को इनकी बात पर यकीन नहीं हो रहा है। लोग सोशल मीडिया पर इनका मजाक बना रहे हैं।
#प्रधानमंत्रीमोदी, #मुजफ्फरपुरसभा, #बिहारचुनाव, #राहुलगांधी, #तेजस्वीयादव, #भ्रष्टाचारकेयुवराज, #छठमैय्या, #एनडीए, #राजदकांग्रेसगठबंधन, #मोदीइनबिहार

         
         
         
         