राज्य का विकास ही देश के विकास का आधार है : मोदी
प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ को दी 14,260 करोड़ की परियोजनाएं
हार्ट-सर्जरी कराने वाले 2500 बच्चों से मिले पीएम मोदी
रायपुर, 01 नवंबर (एजेंसियां)। छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को 14,260 करोड़ की परियोजनाएं भेंट में दीं और कहा कि राज्य का विकास ही देश के विकास का मूल आधार है। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन के साथ ही शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का भी उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2000 के बाद छत्तीसगढ़ में एक पूरी पीढ़ी बदल गई है, जिसने 2000 से पहले का दौर नहीं देखा। जब राज्य बना था, तब गांवों तक पहुंचना मुश्किल था। गांवों में सड़कें नहीं थीं। आज छत्तीसगढ़ के गांवों में सड़कों का जाल 40,000 किलोमीटर तक पहुंच गया है। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 25 साल पहले अटल जी की सरकार ने आपके सपनों का छत्तीसगढ़ आपको सौंपा था, साथ ही ये संकल्प भी लिया था कि छत्तीसगढ़ विकास की नई बुलंदी छुएगा। छत्तीसगढ़ आज विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है। आज ही छत्तीसगढ़ को लोकतंत्र का नया मंदिर और नया विधानसभा भवन मिला है। यहां आने से पहले भी मुझे आदिवासी संग्रहालय के लोकार्पण करने का अवसर मिला। इस मंच से भी लगभग 14 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इन विकास कार्यों के लिए आप सभी को बहुत बहुत बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 25 साल की यात्रा हमने पूरी की है। 25 साल का कालखंड पूरा हुआ है। आज अगले 25 साल के नए युग का सूर्योदय हो रहा है। मैंने भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य गठन से पहले का दौर भी देखा है। बीते 25 साल में सफर का साक्षी भी रहा हूं। इसलिए इस गौरवशाली पल का हिस्सा बनना मेरे लिए भी अद्भुत अनुभूति है। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन होने के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित रजत जयंती महोत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपए से अधिक की विकासात्मक और परिवर्तनकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर अटल नगर में शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा का भी अनावरण किया और शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन और अवलोकन किया। पीएम मोदी ने कहा कि यह संग्रहालय राज्य के जनजातीय समुदायों के साहस, बलिदान और देशभक्ति की विरासत को संरक्षित और प्रदर्शित करेगा। प्रधानमंत्री नवा रायपुर स्थित सत्य साईं हॉस्पिटल गए और उन्होंने जन्मजात हृदय रोगों का सफल उपचार करा चुके 2500 बच्चों से मुलाकात की, जिनकी हार्ट सर्जरी इसी अस्पताल में हुई थी। बच्चों से आत्मीय बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने एक बच्चे को गले भी लगाया। इसके पश्चात्, पीएम मोदी ब्रह्मकुमारी संस्थान के शांति शिखर ध्यान केंद्र गए, जिसका उन्होंने उद्घाटन किया। इस केंद्र पर ब्रह्मकुमारी बहनों ने उन्हें पारंपरिक खुमड़ी पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध हस्तियों पद्म विभूषण तीजन बाई और लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल से भी मिलकर उनका हालचाल जाना।
#PMModi, #ChhattisgarhFoundationDay, #ChhattisgarhDevelopment, #ModiInRaipur, #AtalNagar, #NavaRaipur, #VeerNarayanSingh, #TribalFreedomFighters, #ChhattisgarhProjects, #BrahmaKumaris, #TeejanBai, #VinodKumarShukla, #PMInauguration, #IndiaDevelopment, #NarendraModiSpeech

