पुलिस के फोन से दी जज को धमकी
3700 करोड़ की ठगी के आरोपी का दुस्साहस
लखनऊ, 09 नवंबर (एजेंसियां)। लखनऊ जेल में बंद एक ठग ने पुलिस के फोन से इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज को धमकी दी है। आरोपी पर ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कीम के जरिए 3700 करोड़ रुपए ठगने का आरोप है। पुलिस ने जज को धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।
फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग योजना के जरिए करीब सात लाख निवेशकों से 3,700 करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोपी और वर्तमान में लखनऊ जेल में बंद अनुभव मित्तल ने फोन से धमकी भरा संदेश भेजा कि लखनऊ पीठ के एक न्यायाधीश की हत्या कर दी जाएगी। साइबर प्रकोष्ठ और अपराध शाखा की जांच में खुलासा हुआ कि पुलिसकर्मी अजय कुमार के मोबाइल से यह संदेश भेजा गया था। अनुभव मित्तल और पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी अजय कुमार के खिलाफ आपराधिक धमकी देने के आरोप और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। चार नवंबर को अदालत में एक सुनवाई के दौरान अजय कुमार अनुभव मित्तल के साथ गया था। तभी उसने आरक्षी का मोबाइल फोन लेकर उससे यह हरकत की।
पुलिसकर्मी अजय कुमार ने बताया कि अनुभव मित्तल ने अपने मामले की स्थिति जानने के लिए चार नवंबर को उसका फोन लिया था और चुपके से एक नई ईमेल आईडी बनाकर संदेश टाइप किया और उसे भेजने का समय अगली सुबह शेड्यूल कर दिया। वह ईमेल निर्धारित समय पर जज की ईमेल आईडी पर पहुंच गया। पुलिस का कहना है कि मित्तल ने कथित रूप से निजी दुश्मनी के चलते साथी कैदी आनंदेश्वर अग्रहरि को फंसाने के लिए यह हरकत की। अग्रहरि हत्या के एक मामले में दिसंबर 2023 से जेल में बंद है। साल 2017 में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए मित्तल पर पहले से ही 3700 करोड़ रुपए के घोटाले के सिलसिले में 324 मामले दर्ज हैं। उसकी पत्नी आयुषी और पिता सुनील मित्तल भी सह-आरोपी हैं। वे न्यायिक हिरासत में हैं।
#3700करोड़कीठगी,#लखनऊजेल,#अनुभवमित्तल,#ऑनलाइनघोटाला,#पुलिसफोनधमकी,#इलाहाबादहाईकोर्ट,#साइबरअपराध,#आईटीएक्ट,#कैदीधमकी,#फरारआरोपी

