चीन के पाउडर से बना लाखों ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन जब्त

पशुओं और सब्जियों में जहर डालने का खतरनाक धंधा : अड्डा लखनऊ

चीन के पाउडर से बना लाखों ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन जब्त

राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में फैला है नेटवर्क

लखनऊ, 10 नवंबर (एजेंसियां)। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गोमतीनगर के उजरियांव स्थित विजय खंड-1 में एक घर पर छापा मारकर लाखों रुपए कीमत का मिलावटी ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन और उसे बनाने का कच्चा माल बरामद किया। आरोपी किराए पर कमरा लेकर यह धंधा कर रहे थे। टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। टीम ने दो संदिग्ध औषधियों का नमूना एकत्र करके जांच के लिए भेजा है।

सहायक मंडल आयुक्त ब्रजेश और एसटीएफ के डीएसपी दीपक सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापा मारी की थी। टीम ने मौके से 1018 शीशी ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन27 लीटर सिरका70 लीटर फिनायल16500 खाली शीशीनमकसिलरगैलन बरामद किया। जब्त की गई ऑक्सीटोसिन की बाजार में कीमत 48.56 लाख रुपए बताई गई है। टीम ने मौके से त्रिवेणीनगर तृतीय के शिवलोक कॉलानी निवासी कयूम अली और डालीगंज के कदम रसूल निवासी मोहम्मद इब्राहिम को गिरफ्तार किया।

बताया गया कि धंधेबाज गाजियाबाद के लोनी से चीन में निर्मित ऑक्सीटोसिन पाउडर मंगवाते थे। इसमें मिलावट कर इंजेक्शन की खेप तैयार की जाती थी। कच्चा माल वाला पाउडर 25 हजार रुपए में 10 ग्राम मिलता है। 10 ग्राम पाउडर से एक लाख से अधिक इंजेक्शन तैयार किए जाते थे। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह गाजियाबाद के लोनी और धर्मवारी से कच्चा माल मंगवाते थे। यहां पर इंजेक्शन तैयार करके उसे बेचा जाता था। यह इंजेक्शन जानवरों के लिए बनाया जाता है। डेयरी संचालकों में इसकी बहुत मांग है। एक इंजेक्शन 100 रुपए में डेयरी संचालकों को बेचा जाता है। यह दवा जानवरों के अत्यंत खतरनाक है, लेकिन पशुओं में इसका इंजेक्शन लगाने से उनका दूध अपने आप निकलने लगता है। सब्जी और फलों का आकार बढ़ाने में भी इस खतरनाक इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

आरोपी थोक में 20 रुपए में 100 मिलीलीटर की दर से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन खरीदते हैं। इसके बाद इसमें मिलावट कर 80 रुपए में बेचते हैं। गिरोह के लोग फुटकर में किसानों और डेयरी संचालकों को यही इंजेक्शन 200 रुपए में सप्लाई करते हैं। सीतापुरबाराबंकीहरदोईबलरामपुरबहराइचउन्नाव समेत आसपास के कई जिलों में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है। सब्जी और फलों का आकार बढ़ाने के लिए इसका ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है।

Read More  महाकुंभ समेत पूरे प्रदेश में तैनात होंगे डिजिटल वॉरियर्स

ड्रग विभाग के अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने अपना नेटवर्क आसपास के जिलों में फैला रखा था। बाराबंकीसीतापुरलखीमपुरअयोध्याकानपुरहरदोई समेत अन्य जिलों में इस इंजेक्शन की आपूर्ति हो रही थी। आरोपियों ने बताया कि वह सरकारी बस या निजी वाहन से इंजेक्शन ले जाकर आपूर्ति करते थे। दरअसल, ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बच्चों के जन्म के समय गर्भाशय संकुचन बढ़ाने के लिए दिया जाता है। इससे प्रसव शुरू करने में मदद मिलती है। यह दूध निकालने के प्रक्रिया में प्रारंभिक हार्मोन के रूप में काम करता है। इसी वजह से पशुओं को ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन देने से दूध उत्पादन बढ़ता हैलेकिन इस इंजेक्शन के देने के बाद निकाला गया दूध हानिकारक होता है। इसी वजह से जानवरों पर इसका प्रयोग प्रतिबंधित है।

Read More राज्य के पुलिसकर्मियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत

सब्जी और दूध के लिए प्रयोग किया गया ऑक्सीटोसिन आम आदमी की सेहत के लिए खतरनाक होता है। इससे लोगों के हार्मोन पर प्रभाव पड़ता है। साथ ही पेट से जुड़ी दिक्कतें भी बढ़ती हैं। इसके सेवन से लोगों में चिड़चिड़ापन और तनाव भी होता है। यह एलर्जी की समस्या का सबसे बड़ा कारण है। दूध में ऑक्सीटोसिन की मिलावट की वजह से शरीर के किसी भी हिस्से में खुजलीसूजन या फिर सांस लेने में समस्या आ सकती है। इससे बांझपन की समस्या भी हो सकती है।

Read More संभल में मिली 250 फीट गहरी रानी की बावड़ी

ऑक्सीटोसिन_इंजेक्शन_जबरदस्ती, नकली_दवा_कांड, लखनऊ_STF_छापा, चीन_का_खतरनाक_पाउडर, डेयरी_में_जहर, सब्जियों_में_मिलावट, फूड_सेफ्टी_अलर्ट, मिलावटी_इंजेक्शन_रैकेट, यूपी_क्राइम_न्यूज़, हेल्थ_हैज़र्ड, किसानों_की_ठगी, पशुओं_का_शोषण, ऑक्सीटोसिन_कालाबाजारी, लखनऊ_क्राइम_बस्ट, STF_एक्शन

 

Related Posts