विदेशियों को भाया आगरा का जूता, 18500 करोड़ की बुकिंग हुई

मीट एट आगरा में शामिल हुए आठ हजार उद्यमी

विदेशियों को भाया आगरा का जूता, 18500 करोड़ की बुकिंग हुई

आगरा10 नवंबर (एजेंसियां)। अमेरिकी टैरिफ के बीच मीट एट आगरा में 18,500 करोड़ रुपए के जूता कारोबार सुनिश्चित हुआ। बीते साल के मुकाबले इस बार विदेशी उद्यमी अधिक आए। जूतासोलधागा समेत कई तरह की सामग्री की बुकिंग हुई। आगरा मैनुफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) के सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में तीन दिवसीय मीट एट आगरा के समापन पर रविवार को उद्यमियों को पुरस्कृत भी किया गया।

एफमेक अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ के कारण जूता कारोबार प्रभावित हुआ है। ऐसे में मीट एट आगरा में अन्य देशों की प्रतिभागिता बढ़ी। इस बार बीते साल के मुकाबले 3,500 उद्यमी अधिक आए। विजिटर की संख्या भी एक हजार से अधिक बढ़ी है। जूतासोलधागाफुटबेडकेमिकल समेत कई तरह की सामग्री में विदेशियों ने रुचि दिखाई है। इससे 18,500 करोड़ रुपए के कारोबार होने की उम्मीद है। मीट एट आगरा का 18वां संस्करण अगले साल 3-5 अक्टूबर तक होगा।

फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद के अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि जीएसटी कम होने के बाद मीट एट आगरा से जूता उद्यम को गति मिलेगी। इस आयोजन से जूता से जुड़े 15 से अधिक उद्यम का भी कारोबार बढ़ेगा। उपाध्यक्ष राजीव वासन और कैप्टन एएस राणा ने कहा कि विशेषज्ञों ने जूते की डिजाइनतकनीक समेत अन्य के बारे में भी प्रशिक्षण दियाजिससे बाजार के बदलते ट्रेंड के हिसाब से उत्पाद बन सकेंगे। महासचिव प्रदीप वासन ने बताया कि भारत दुनिया का तीसरा जूता उत्पादक है। इस साल 10 फीसदी अधिक निर्यात की उम्मीद है। द आगर शू फैक्टर्स फेडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा ने बताया कि मीट एट आगरा में पहली बार घरेलू जूता कारोबार को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारियों को भी नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष दलजीत सिंहउपेंद्र सिंह लवलीसुनील जोशनअनिरुद्ध तिवारीचंद्रमोहन सचदेवामाला खेड़ासंकल्प अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

फ्रैटरनिटी ऑफ आगरा फुटवियर के अध्यक्ष कुलदीप कोहली ने बताया कि अगले साल 17 अप्रैल से चार दिवसीय फुटवियर फेयर आयोजित होगा। पहले तीन दिन बिजनेस टू बिजनेस (बीटूबी) और अंतिम दिन बिजनेस टू कंज्यूमर (बीटूसी) होगा। इससे स्थानीय लोग भी जूता-चप्पल समेत अन्य उत्पादों की खरीद कर सकेंगे। इसके लिए स्थान जल्द तय करेंगे।

Read More संभल में कुएं की खुदाई को लेकर माहौल गरमाया, मुतवल्ली गिरफ्तार

#AgraNews, #MeetAtAgra, #AgraFootwearIndustry, #ShoeBusiness, #FootwearExport, #LeatherIndustry, #AFMEC, #FootwearFair, #AgraTradeCentre, #ForeignBuyers, #IndianFootwear, #AgraEconomy, #BusinessToBusiness, #B2B, #B2C

Read More प्रयागराज महाकुम्भ में आस्था और आधुनिकता का अनोखा संगम

Related Posts