श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का समापन
नैमिषारण्य धाम में हुआ आध्यात्मिक उत्सव, विधायक नीरज बोरा दंपती रहे मुख्य अतिथि
लखनऊ (कार्यालय संवाददाता) । श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास से ओत-प्रोत वातावरण में नैमिषारण्य धाम सीतापुर स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य समापन हुआ। यह आयोजन स्मृतिशेष डी.पी. बोरा एवं स्व. सुशीला बोरा की सुस्मृति में संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने सात दिनों तक कथा अमृत का रसपान किया।

समापन अवसर पर उत्तर मंडल 5 भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी के निर्देशन में मंडल महामंत्री अक्षय मिश्रा एवं सी.के. वर्मा के नेतृत्व में मंडल के पदाधिकारी धाम पहुंचे और कथा में भाग लिया। कथावाचक रमाकांत गोस्वामी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य श्रवण हुआ। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन आदर्श, भक्ति के महत्व और धर्म की विजय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत कथा का उद्देश्य मानव जीवन को धर्ममय और सात्विक दिशा प्रदान करना है।

कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक विधायक डॉ. नीरज बोरा एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. बोरा ने धाम पहुंचकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया और आयोजन समिति के सदस्यों को साधुवाद दिया। विधायक बोरा ने कहा कि “श्रीमद्भागवत कथा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को नैतिकता, करुणा और कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाने का माध्यम है।” उन्होंने सभी आगंतुकों का सम्मानपूर्वक स्वागत करते हुए कहा कि बोरा परिवार सदैव ऐसे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।

कथा के उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंडल 5 के पदाधिकारियों ने प्रसाद वितरण में सक्रिय सहयोग दिया। इस अवसर पर उपस्थित रहे—अक्षय मिश्रा, सी.के. वर्मा (मंडल महामंत्री), सुशील सिंह, दिव्यांशी शुक्ला (उपाध्यक्ष), शिखा शुक्ला, कमलेश्वर सोनी, लक्ष्मी कश्यप, पूनम राय (मंडल मंत्री), सर्वेश सिंह (वार्ड अध्यक्ष), सनी दीक्षित, राजुल पांडेय, कमलाकांत द्विवेदी (शक्ति केंद्र संयोजक), अमित सिंह चौहान (वर्तमान उपाध्यक्ष युवा मोर्चा), जया पांडेय, रवि मोहन श्रीवास्तव, मोहिनी राजपूत, धनराज मिश्रा (बूथ अध्यक्ष), आशीष गुप्ता (भाजपा नेता), पार्षद राघव राम तिवारी एवं मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी।
.jpg)
सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से कथा श्रवण, भंडारे की सेवा और भक्तजनों के स्वागत में अपना पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम के समापन पर भक्तों ने एक स्वर में “जय श्रीकृष्ण” का उद्घोष कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
उत्तर मंडल 5 के अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि संगठन सेवा, समर्पण और निष्ठा भाव से समाज के हर वर्ग तक पहुंचने का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि मंडल की टीम धार्मिक, सामाजिक और मानवीय मूल्यों को सशक्त करने के लिए सतत प्रयासरत है।
आयोजन में भक्तों ने भक्ति गीतों, कीर्तन और कथा प्रसंगों का आनंद लेते हुए दिव्य वातावरण में डूबने का अनुभव किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने यह भी संकल्प लिया कि वे समाज में सद्भाव, सेवा और संस्कृति के प्रसार में योगदान देंगे।
#श्रीमद्भागवत_कथा, #नैमिषारण्य_धाम, #नीरज_बोरा, #डीपी_बोरा_स्मृति, #भक्ति_भाव, #भाजपा_उत्तर_मंडल_5, #संजय_तिवारी, #अक्षय_मिश्रा, #सीके_वर्मा, #हनुमानगढ़ी, #लखनऊ_समाचार, #सीतापुर, #सांस्कृतिक_आयोजन, #भक्तिमय_माहौल, #भंडारा, #भागवत_ज्ञान_यज्ञ, #रमाकांत_गोस्वामी, #धर्म_और_संस्कृति, #समाज_सेवा, #भक्ति_और_आस्था

