Border Gavaskar Trophy के बीच Ashwin ने क्यों लिया संन्यास? खुद बताई वजह, बोले- बहुत मजा आया पर...
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला गया। यह टेस्ट जैसे ही ड्रॉ हुआ तो भारतीय फैंस ने राहत की सांस ली। मैच के तुरंत बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट का कारण भी बताया।
गाबा टेस्ट जैसे ही ड्रॉ हुआ तो भारतीय फैंस ने राहत की सांस ली। मैच के तुरंत बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए रविचंद्रन अश्विन ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया। अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया।
इसके बाद सवाल उठने लगा कि अश्विन ने बीच सीरीज में रिटायरमेंट क्यों लिया तो आगे उन्होंने इसका जवाब भी दिया। अश्विन ने कहा कि ने मुझमें अभी भी थोड़ा दम बाकी है और वह क्लब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। अश्विन ने रोहित शर्मा के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं आपका ज्यादा समय नहीं लूंगा। एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में आज मेरे लिए आखिरी दिन होगा।"
𝙏𝙝𝙖𝙣𝙠 𝙔𝙤𝙪 𝘼𝙨𝙝𝙬𝙞𝙣 🫡
— BCCI (@BCCI) December 18, 2024
A name synonymous with mastery, wizardry, brilliance, and innovation 👏👏
The ace spinner and #TeamIndia's invaluable all-rounder announces his retirement from international cricket.
Congratulations on a legendary career, @ashwinravi99 ❤️ pic.twitter.com/swSwcP3QXA

