'लालू यादव के 'जंगलराज' में शहाबुद्दीन का खौफ, सिवान ने अत्याचार को सहा'

सिवान में अमित शाह की गरज – ‘अब नहीं लौटेगा जंगलराज’ का दौर

'लालू यादव के 'जंगलराज' में शहाबुद्दीन का खौफ, सिवान ने अत्याचार को सहा'

सिवान, 24 अक्टूबर (एजेंसियां)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार में चुनावी बिगुल फूंकते हुए सिवान के कैलगढ़ मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मंच से विपक्ष, विशेष रूप से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और उसके नेतृत्व पर तीखे हमले किए। शाह ने कहा कि “कई वर्षों तक लालू यादव और राबड़ी देवी के जंगलराज में सिवान ने शहाबुद्दीन का खौफ, अत्याचार और हत्याएं झेली हैं। उस दौर में सिवान की भूमि लहूलुहान हो गई थी, लेकिन सिवान की जनता ने सिर नहीं झुकाया।”

गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वह समय बिहार के लिए भय, भ्रष्टाचार और अन्याय का प्रतीक बन गया था। “आज बिहार का माहौल बदल चुका है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास और सुशासन को नई दिशा दी है।”


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद

अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना से की। उन्होंने कहा, “नीतीश जी ने बिहार को आतंक और अराजकता से मुक्त कराकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है। उन्होंने कभी भी आतंक के आगे सिर नहीं झुकाया। जंगलराज की समाप्ति नीतीश कुमार की देन है और अब बिहार के लोग फिर से उस दौर को नहीं देखना चाहते।”

शाह ने सिवान में हुए तेजाब कांड और निर्दोष लोगों की हत्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि “वो समय बिहार के इतिहास का काला अध्याय था। शहाबुद्दीन के खौफ में पूरा सिवान कांपता था, मगर आज एनडीए सरकार ने इस राज्य को डर के माहौल से आज़ाद कराया है।”

Read More उत्तरपूर्वी समुद्र तट पर फंसी रोहिंग्याओं की नौका, श्रीलंकाई नौसेना ने 25 बच्चों समेत 102 की बचाई जान

उन्होंने कहा कि बिहार को विकास और सुरक्षा की राह पर आगे ले जाना है और इसके लिए सिवान की जनता को एनडीए प्रत्याशियों को जिताना जरूरी है।

Read More सुशासन का प्रतीक माने जाते हैं अटल : मुख्यमंत्री योगी


‘योजनाओं से जीवन हुआ आसान’

अमित शाह ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा कि “मोदी सरकार और नीतीश सरकार ने मिलकर बिहार के विकास का नया इतिहास लिखा है।”
उन्होंने बताया कि गरीबों को मुफ्त बिजली, आवास योजनाएं, शहीद परिवारों के सम्मान और आशा बहनों के मानदेय में वृद्धि जैसी योजनाओं से लोगों का जीवन आसान हुआ है।

Read More लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राज्यसभा में भी हंगामा

शाह ने कहा, “एनडीए सरकार ने हर गरीब के घर तक बिजली पहुंचाई, हर घर नल योजना से पानी दिया और किसानों के लिए अलग बजट बनाया। अब वह बिहार नहीं रहा जहां रात में लोग बाहर निकलने से डरते थे।”

उन्होंने जनता को चेताया कि “अगर ऐसे प्रत्याशी जीतेंगे जिनका अतीत आतंक से जुड़ा रहा है, तो फिर वही भयावह दौर लौट आएगा। सिवान को उस अंधेरे में दोबारा नहीं लौटना चाहिए।”


राहुल गांधी पर तीखा प्रहार

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा, “राहुल बाबा घुसपैठियों को देश में बसाने की बात करते हैं, जबकि मोदी सरकार देश से घुसपैठ खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और उनके सहयोगी ऐसे लोगों का समर्थन कर रहे हैं जिनकी सोच “शहाबुद्दीन जैसी है।”

शाह ने कहा, “जो लोग बिहार को जंगलराज की ओर वापस ले जाना चाहते हैं, वे न तो गरीबों के मित्र हैं और न ही बिहार के विकास के।”


‘सिवान की आवाज दिल्ली तक पहुंचे’

सभा के अंत में शाह ने एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय के समर्थन में वोट की अपील की। उन्होंने कहा, “हमने सिवान को एक सशक्त और अनुभवी मंत्री दिया है। अगर आप इन्हें जिताते हैं, तो सिवान की आवाज दिल्ली तक गूंजेगी।”

उन्होंने जनता से अपील की कि इस चुनाव में बिहार के भविष्य को ध्यान में रखकर मतदान करें — ताकि राज्य को फिर से ‘जंगलराज’ की अंधेरी गलियों में धकेलने वाले लोगों को सत्ता से दूर रखा जा सके।

#AmitShah, #BiharElections2025, #LaluYadav, #JungleRaj, #Siwan, #NitishKumar, #ShahSpeech, #RJD, #NDA, #BiharPolitics, #RahulGandhi, #Shahabuddin, #ElectionCampaign, #BiharNews