सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के लिए सड़क पर उड़ाई नोटों की गड्डी, लूटने के लिए मच गई अफरा-तफरी!
हैदराबाद में एक कंटेंट क्रिएटर ने सड़कों पर 20,000 रुपये कैश हवा में उड़ा दिया. उसने इसे 'मनी हंट' चैलेंज नाम नाम देकर रोड सेफ्टी को खतरे में डाला. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
हैदराबाद में सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के लिए एक युवक को स्टंट करना भारी पड़ गया. बुधवार को पुलिस ने एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को गिरफ्तार किया, जिसने आउटर रिंग रोड (ORR) के किनारे बीस हजार रुपये का कैश उड़ाते हुए 'मनी हंट' चैलेंज दिया था. इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आ गई.
एजेंसी के अनुसार, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक कैश लेकर अनाउंस करता है कि ORR के किनारे बीस हजार का कैश उड़ाया जा रहा है और लोगों को इसे बटोरने का चैलेंज दिया. इस युवक का मकसद सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स पाना था. युवक की इस हरकत की वजह से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान रोड सेफ्टी खतरे में पड़ गई.
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत जानलेवा हो सकती है. राचकोंडा पुलिस कमिश्नर जी सुधीर बाबू ने घटना का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज करने का निर्देश दिया.