गौ सेवा मित्र मंडल का गौमाता के लिए छप्पन भोग 29 को

गौ सेवा मित्र मंडल का गौमाता के लिए छप्पन भोग 29 को

हैदराबाद, 24 दिसंबर (शुभ लाभ ब्यूरो)। गौ सेवा मित्र मंडल, रिकाबगंज की बैठक समर्थ कामधेनु गौशाला, जियागुड़ा में सम्पन्‍न हुई। जिसमें आगामी रविवार, दि. 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले छप्पन भोग कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।


प्रेस को जारी विज्ञप्‍ति के अनुसार बैठक उक्‍त कार्यक्रम का आयोजन 29 दिसंबर को श्री समर्थ कामधेनु गौशाला, जियागुड़ा में प्रातः 9.00 बजे से किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि छप्पन भोग कार्यक्रम में गौमाताओं के लिए छप्पन प्रकार की चीजें जैंसे विभिन्न प्रकार की सब्जियां,  विभिन्न प्रकार की फल, अनाज, ड्राई फ्रूट, मिठाई, विभिन्न प्रकार की रोटी, गुड, चारा, घांस एवं अन्य वस्तुएं शामिल हैं। जिसका 5000 से अधिक गौ माताएं ग्रहण करेंगी। इतिहास में पहली बार आयोजित गौमाता के लिए छप्पन भोग कार्यक्रम में सभी गौ भक्‍तों को आमंत्रित किया गया है।

गौ सेवा मित्र मंडल के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल एंव पूजरी टीम उक्‍त कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं। उक्‍त कार्यक्रम में समर्थ कामधेनु गौशाला, जियागुड़ा के प्रभुदत्त महाराज, समाज सेवी गोपाल बल्देवा एवं अन्य गणमान्य लोग पधारेंगे।
गौ सेवा मित्र मंडल ने विज्ञप्‍ति में आगे बताया कि हर रविवार को सुबह 8 से 10 बजे तक समर्थ कामधेनु गौशाला में सब्जी एवं घांस सेवा की जा रही है। सभी गौभक्‍तों से आग्रह किया गया है कि उक्‍त कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर गौ माता का आशीर्वाद जरूर प्राप्‍त करें।
उक्‍त बैठक मेंमनोज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, प्रदीप मोर, यश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, रवींद्र अग्रवाल, सुनील जयलिया, राजेश, अग्रवाल विजय अग्रवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Tags: