हैदराबाद में मानव तस्करी पर एटीएचयू की बड़ी कार्रवाई, 22 यौनकर्मी हिरासत में, 8 आरोपी गिरफ्तार
हैदराबाद, 15 नवम्बर (एजेंसियां)। तेलंगाना में मानव तस्करी और अश्लील गतिविधियों पर नकेल कसते हुए साइबराबाद मानव तस्करी निरोधक इकाई (AHTU) ने 8 से 11 नवंबर तक चलाए गए विशेष अभियान में 22 यौनकर्मियों को हिरासत में लिया और 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस अभियान ने स्पष्ट कर दिया कि शहर में तस्करी और अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस अब कड़े और तेज कदम उठा रही है।
साइबराबाद की महिला एवं बाल सुरक्षा शाखा की डीसीपी के. श्रुजना ने बताया कि तीन पीआईटीए (अनैतिक तस्करी निरोधक कानून) मामलों में पुलिस ने चार पीड़ित महिलाओं को बचाया, जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि तस्करी और यौन शोषण से जुड़े नेटवर्क पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि पीड़ितों को न्याय और सुरक्षा मिल सके।
इसके साथ ही, साइबराबाद की एसएचई टीमों ने 140 अभियान चलाए और 87 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील हरकतें करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। यह कार्रवाई साफ दिखाती है कि शहर में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुलिस निरंतर सक्रिय है।
इसके अलावा, एसएचई टीमों को सोशल मीडिया, हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से 14 शिकायतें मिलीं, जिन पर तुरंत कार्रवाई की गई।
पारिवारिक विवादों को सुलझाने के लिए परिवार परामर्श केंद्रों और CDEW केंद्रों में 28 टूटते परिवारों को फिर से जोड़ने का प्रयास किया गया, ताकि घरेलू हिंसा और तनाव को कम किया जा सके।
एएचटीयू और एसएचई टीमों ने साइबराबाद के विभिन्न स्थानों पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें मानव तस्करी, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा और कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई।
यह अभियान साइबराबाद पुलिस की इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि मानव तस्करी, यौन शोषण और सार्वजनिक अश्लीलता जैसी अपराधों को अब किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

