अग्रवाल समाज और कपड़ा व्यापारी संघ का रक्तदान शिविर 10 जनवरी से

अग्रवाल समाज और कपड़ा व्यापारी संघ का रक्तदान शिविर 10 जनवरी से

हैदराबाद, 24 दिसंबर (शुभ लाभ ब्यूरो)। हैदराबाद कपड़ा व्यापारी संघ के प्रांगण में मंगलवार को अग्रवाल समाज तेलंगाना, हैदराबाद होलसेल आर्ट सिल्क क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन और कपड़ा व्यापारिक संघ हैदराबाद की संयुक्त बैठक आयोजित की गई ।


प्रेस को जारी विज्ञप्‍ति के अनुसार बैठक में हैदराबाद कटपीस क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय चनानिया द्वारा अग्रवाल समाज तेलंगाना के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवं मानद मंत्री कपूरचंद  का स्वागत किया गया ।

बैठक का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया पीड़ित बंधुओं के लिए रक्तदान शिविर आयोजन करने हेतु रूपरेखा तैयार करना था । बैठक में आगामी दि. 10 जनवरी, 2025 को कपड़ा व्यापारिक संघ हैदराबाद के प्रांगण (एसोसिएशन बिल्डिंग, रिकाबगंज) में एवं 11 जनवरी को सूरज भवन, घाँसी बाज़ार के प्रांगण में रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया । उक्‍त शिविर दोनों दिन प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक अग्रवाल समाज तेलंगाना, हैदराबाद कटपीस होल सेल क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन एवं हैदराबाद होलसेल आर्ट मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जाएँगे।


बैठक में अग्रवाल समाज तेलंगाना के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के अतिरिक्त आर्ट मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अग्रवाल समाज तेलंगाना के मानद मंत्री कपूर चंद ,आर्ट मर्चेंट एसोसिएशन के मानद मंत्री पुरुषोत्तम अग्रवाल,हैदराबाद होलसेल क्लॉथ कटपीस मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय चनानिया , कमल पटवारी,अग्रवाल शिक्षा समिति से शेष गोयल, एसीएफ के कर्मठ कार्यकर्ता मनीष अग्रवाल (अत्तापुर),अनिल पसारी,अंकुर अग्रवाल संजय पसारी रक्त दान शिविर के संयोजक माया राम , सह संयोजक टी सुनील, ललिथ अग्रवाल ,विनय जैन , तरुण तुलस्यान, रविन्द्र आदि उपस्थित थे।
सभा में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने नगर की विभिन संस्थाओं के इस प्रकार एक मंच में संयुक्त रूप से कार्य करने के कदम की सराहना की और कहा अग्रवाल समाज तेलंगाना सदैव समाज हित के कार्य के लिए तत्पर रहता है। उन्होंने अग्रवाल समाज की सभी शाखाओं से आग्रह किया कि उक्‍त शिविर में बड़ी संख्या में भाग लेकर और यथा संभव अपना योगदान दे।

Read More उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित

Tags: