आर्मी कैंटीन का बाबू गिरफ्तार, 1.83 करोड़ का गबन
मथुरा, 25 दिसंबर (एजेंसियां)। आर्मी कैंटीन से 1.83 करोड़ रुपए गबन करने के आरोप में कैंटीन क्लर्क को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 1.83 करोड़ रुपए बरामद भी कर लिए हैं। मथुरा के थाना सदर बाजार पुलिस ने आर्मी कैंटीन से लाखों रुपए की धनराशि अपनी पत्नी के खाते में डालने वाले बाबू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त और उसकी पत्नी के कब्जे से एक करोड़ 83 लाख 44 हजार 589 रुपए की नकदी बरामद की है। इस मामले में आरोपी बाबू की पत्नी, मां, बाप और चचेरे भाई को पुलिस जेल भेज चुकी है।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि चार दिसंबर को सदर थाना क्षेत्र में कैप्टन पंकज यादव ने रोहतक के लाल बहादुर शास्त्री नगर निवासी दीपक कुमार के खिलाफ आर्मी कैंटीन की धनराशि गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि दीपक ने धनराशि को अपनी पत्नी के खाते ट्रांसफर किया और गायब हो गया।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने छह दिसंबर को अभियुक्त बाबू की पत्नी मोनिका को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद 11 दिसंबर को अभियुक्त की मां शीला देवी, पिता करतार सिंह एवं चचेरे भाई संदीप को जिला कारागार के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस मुख्य अभियुक्त की तलाश में जुटी रही। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य अभियुक्त औरंगाबाद के पास देखा गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे औरंगाबाद से वाटर वर्क्स वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने एक करोड़ 66 लाख 62 हजार 100 रुपए बरामद किए। जबकि उसकी पत्नी के खाते को सीज कर 17 लाख रुपए पहले ही बरामद कर चुकी है। पुलिस अब तक कुल एक करोड़ 83 लाख 44 हजार 589 रुपए की नकदी बरामद कर चुकी है। प्रेस वार्ता में एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार, सीओ सिटी भूषण वर्मा, स्वाॅट टीम प्रभारी अभय कुमार, सदर थाना प्रभारी निरीक्षक विदेश कुमार आदि मौजूद रहे।