विधायक नीरज बोऱा ने ली बैठक, मतदाता सूची शुद्धिकरण पर दिया जोर
लखनऊ। विधायक नीरज बोऱा ने अपने पुरनिया स्थित कार्यालय पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को लेकर पदाधिकारियों की बैठक की। उन्होंने कहा कि एसआईआर का उद्देश्य मृत मतदाताओं, स्थान बदल चुके लोगों और दो-दो जगह वोट वालों के नाम हटाकर मतदाता सूची को शुद्ध करना है। शुद्ध वोटर सूची से मतदाताओं का विश्वास बढ़ेगा और मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी।
उन्होंने अभिषेक खरे व चेतन सिंह को निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी बीएलओ और बीएलओ-2 से समन्वय बनाकर सही मतदाता सूची तैयार कराने में पूरी तत्परता दिखाएँ। विधायक बोऱा ने कहा कि बिहार में मतदाता प्रतिशत बढ़ने का बड़ा कारण समय पर हुई सूची सुधार प्रक्रिया रही है।
बैठक में अभिषेक खरे, चेतन सिंह, व्यापर मंडल के प्रकोष्ठ प्रमुख, एसआईआर महानगर संयोजक, मंडल-5 से रामशरण, ओपी तिवारी, ब्रज किशोर पांडेय, राकेश पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

