राजधानी दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद हैदराबाद में सुरक्षा बढ़ाई गई

राजधानी दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद हैदराबाद में सुरक्षा बढ़ाई गई

नई दिल्ली/हैदराबाद, 13 नवंबर (एजेंसियां)। दिल्ली के Red Fort Metro Station के पास 10 नवंबर को कार बम विस्फोट के बाद हैदराबाद में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। स्थानीय पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों जैसे कि मॉल, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे पर पैट्रोलिंग व चेकिंग और सघन कर दी है।

हैदराबाद पुलिस महानिदेशालय ने शहर के सभी ज़ोन में अलर्ट जारी किया है और केंद्रीय तथा राज्य-सहायता संगठनों के साथ खुफिया जानकारी साझा की जा रही है। जिलों में संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल हैदराबाद के किसी व्यक्ति की इस विस्फोट से प्रत्यक्ष जुड़ाव सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आया है, लेकिन “श्वेत-पोशाक आतंक” (white-collar terror) कहे जा रहे मॉड्यूल के तारों की जाँच की जा रही है। 

हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बड़ी बस टर्मिनल, शॉपिंग मॉल एवं धार्मिक स्थल जैसी संवेदनशील जगहों पर विशेष टीम और स्निफर-डॉग तैनात किए गए हैं। स्थानीय जनता को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी बिना देखभाल छोड़ी हुई गाड़ी, संदिग्ध हालचाल, अनजान व्यक्तियों आदि की सूचना पुलिस को दें। 

इस सुरक्षा बढ़ोतरी का मकसद है कि दिल्ली में हुई घटना जैसी कोई दूसरी घटना हैदराबाद या तेलंगाना में पुनरावृत्ति न हो, साथ ही शहर की सामान्य जीवन-शैली और व्यापार-गत गतिविधियों को भी सहज रूप से जारी रखा जा सके। हालांकि, अधिकारियों ने यह भी कहा है कि वर्तमान में कोई विशेष धमकी स्तर घोषित नहीं किया गया है, लेकिन सावधानी बढ़ा दी गई है।

Read More नेताओं ने संसद में लगाया करोड़ों का चूना