बेंगलुरू में 2025 की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी, NCB ने IT कॉरिडोर से पकड़ी 120 किलो MDMA की खेप
अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का खुलासा, यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया से कनेक्शन; दो इंजीनियर गिरफ्तार
बेंगलुरु, 3 दिसम्बर,(एजेंसियां)। बेंगलुरू में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शहर के IT कॉरिडोर बेलंदूर और व्हाइटफील्ड क्षेत्र से 120 किलो MDMA क्रिस्टल और पाउडर जब्त किया। यह बरामदगी इस साल की ही नहीं, बल्कि पिछले कई वर्षों में की गई सबसे बड़ी ड्रग्स कार्रवाई मानी जा रही है।
NCB अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह ड्रग्स खेप यूरोप के रॉटरडैम पोर्ट से कंटेनर के जरिए आई थी और इसे बेंगलुरू में युवाओं, निजी पार्टियों और डार्कनेट के ऑर्डर के माध्यम से वितरित किया जाना था। पकड़े गए दो लोगों में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और दूसरा नेटवर्क टेक्नीशियन शामिल है, जो हाई-प्रोफाइल क्लाइंट्स तक ड्रग्स सप्लाई करता था।
जांच से यह भी खुलासा हुआ है कि यह नेटवर्क दक्षिण-पूर्व एशिया के कई ड्रग रैकेट से जुड़ा हुआ था और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए पेमेंट ली जाती थी, ताकि लेन-देन को ट्रैक न किया जा सके। अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए गए MDMA की अंतरराष्ट्रीय कीमत 250 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है।
NCB अब इस मामले में इंटरपोल के साथ संपर्क में है क्योंकि प्राथमिक जांच में विदेशों में बैठे मास्टरमाइंड की भूमिका सामने आई है। एजेंसियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
पुलिस कमिश्नर ने इसे “बेंगलुरू की सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती को खत्म करने वाली अहम सफलता” बताया है और शहर के युवाओं से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

