देशविरोधी पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

देशविरोधी पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

कौशांबी 10मई (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक उन्मादी युवक द्वारा फेसबुक पर देश के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करने और पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के आरोप में आज पुलिस ने देशद्रोह मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
पुलिस सूत्रों के आरोपी अफसर अली कोखराज थाना क्षेत्रके भटपुरवा गांव का निवासी है। उसने फेसबुक एकाउंट पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखते हुए पाकिस्तान का झंडा लगाकर हाथ में तलवार लिए हुए भारत के झंडे व भारत माता की तस्वीर पर पैर रख कर खड़ा है जिसे पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट से समाज व जनमानस में रोष व्याप्त है।
आपत्ति जनक पोस्ट को संज्ञान लेकर पुलिस ने अफसर अली के विरुद्ध देश के प्रति नफरत फैलाने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

Tags: