ग्रेटर नोएडा में मेडिकल यंत्र निर्माण बढ़ाने के लिए नई स्कीम

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की योजना

ग्रेटर नोएडा में मेडिकल यंत्र निर्माण बढ़ाने के लिए नई स्कीम

लखनऊ18 जून (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश को उत्तम स्वास्थ्य सेवा युक्त प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार ग्रेटर नोएडा में मेडिकल डिवाइस मैनुफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए एक नई स्कीम लेकर आई है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) सेक्टर-28 में 21 प्लॉट्स के आवंटन की नई स्कीम प्रस्तुत की है जिसके जरिए मेडिकल डिवाइस मैनुफैक्चरर्स को आमंत्रित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन मेडिकल डिवाइस पार्क को देश के सबसे बड़े मेडिकल डिवाइस पार्क के तौर पर विकसित किया जा रहा है। ऐसे मेंइस स्कीम के जरिए न केवल मेडिकल डिवाइस पार्क में निर्माण इकाई लगाने का मौका मैनुफैक्चरर्स को मिलेगा बल्कि यह ग्रेटर नोएडा और प्रदेश की इकॉनमी को भी सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम सिद्ध होगा। खास बात यह है कि इस स्कीम के जरिए कैंसर केयररेडियोलॉजी समेत विभिन्न प्रकार के मेडिकल इंप्लांट्स व उपकरणों की निर्माण इकाई स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त होगा। स्कीम के जरिए 1000 स्क्वेयर मीटर के 16 तथा 2100 स्क्वेयर मीटर के 5 प्लॉट्स आवंटन के लिए उपलब्ध हैं तथा इनके प्रीमियम अमाउंट समेत विभिन्न पहलुओं का निर्धारण किया जा चुका है।

मेडिकल डिवाइस पार्क योजना के अंतर्गत यीडा द्वारा लाई गई मौजूदा स्कीम के जरिए जिन सेक्टर्स को लक्षित किया जा रहा है उनमें कैंसर केयररेडियोलॉजीइमेजिंगआईवीडीइंप्लांट और मेडिकल केयर से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेसकार्डियो रेस्पिरेटरी मेडिकल डिवाइसेस तथा रीनल डिवाइसेस और इंप्लांट (जिनमें कैथेटर समेत विभिन्न उपकरण शामिल हैं) मुख्य हैं। प्रक्रिया के अंतर्गत 1000 स्क्वेयर मीटर के 16 प्लॉट्स के लिए रेट ऑफ अलॉटमेंट 7730 रुपए प्रति वर्ग मीटर निर्धारित है। जबकि प्लॉट की प्रीमियम राशि 77.30 लाख तथा रजिस्ट्रेशन अमाउंट 7.73 लाख निर्धारित है। इसी प्रकार2100 वर्ग मीटर के प्लॉट्स के लिए भी रेट ऑफ अलॉटमेंट वही तथा प्रीमियम अमाउंट 1.62 करोड़ तथा रजिस्ट्रेशन अमाउंट 16.23 लाख रुपए निर्धारित है।  प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन शुरू हो चुका है और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी निवेश मित्र और यीडा की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

यीडा द्वारा मेडिकल डिवाइस मैनुफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए लाई गई स्कीम कई मायनों में विशिष्ट है। सेक्टर-28 में स्थित ये प्लॉट्स यमुना एक्सप्रेस-वे के समीप हैं जहां से जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी काफी नजदीक स्थित हैं। यह प्लॉट्स ग्रेटर नोएडा के प्राइम लोकेशन पर स्थित हैं जहां से इंटरनेशनल फिल्म सिटीएफ-1 मोटो जीपी ट्रैकइलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग क्लस्टरडेडिकेटेड एमएसएमईअपैरल-हैंडीक्राफ्ट और टॉय पार्क भी समीप होंगेजो इस क्षेत्र की उत्तम कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करने के साथ ही वर्ल्ड क्लास एमिनिटीज से युक्त करते हैं। स्कीम के जरिए निर्माण इकाई स्थापित करने वाले उद्यमों को भविष्य में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से भी उत्तम कनेक्टिविटी मिलेगी जिससे फ्रेट मूवमेंट समेत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के संचालन में मदद मिलेगी।

Read More मोदी व योगी हिंदू संस्कृति के प्रति निष्ठावान, वैदिक सनातन धर्म के प्रति आ रही है जागृतिः स्वामी सरस्वती