सेफ सिटी योजना बनी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की ढाल

सीसीटीवी से लेकर पिंक बूथ और स्कूटी तक सुरक्षा कवच

सेफ सिटी योजना बनी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की ढाल

लखनऊ18 जून (एजेंसियां)। योगी सरकार की सेफ सिटी परियोजना महिलाओंबेटियोंबच्चोंबुजुर्गों और दिव्यांगों की सारथी बनकर उभरी है। योगी सरकार सेफ सिटी परियोजना प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा का नया प्रतिमान स्थापित कर रही है।

यह एक मॉडल योजना बन गई हैजिससे प्रदेश की महिलाएंबच्चेबुजुर्ग और दिव्यांगजन स्वयं को ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। डीजीपी राजीव कृष्णा ने बताया कि महिलाओंबालिकाओंबच्चोंबुजुर्गों और दिव्यांगजनों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सेफ सिटी परियोजना को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है।

यह परियोजना प्रदेश के 17 नगर निगमों और गौतमबुद्धनगर में संचालित की जा रही हैजिसका उद्देश्य महिलाओं को एक सुरक्षितसंरक्षित एवं सहज वातावरण प्रदान करना है। इस परियोजना के तहत महिला सुरक्षा को लेकर कई अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं। इसमें पिंक पुलिस बूथ से लेकर सीसीटीवी कैमरों की निगरानीडिजिटल प्रचार से लेकर महिला जागरूकता कार्यक्रमों को मजबूती से लागू किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत 17 नगर निगम और गौतमबुद्धनगर में 100 पिंक पुलिस बूथ बनाए गए हैंजहां महिला पुलिस बल तैनात रहती हैं। इसके साथ ही 100 जीपीएस युक्त पिंक स्कूटी और 10 पिंक एसयूवी वाहन सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं। इसके अलावा 1090 और यूपी-112 को इंट्राऑपरेटिव बनाया गया है ताकि त्वरित प्रतिक्रिया हो सके। वहीं 1090 कॉल सेंटर में 80 नए टर्मिनल की स्थापना की गई हैजिससे डेटा एनालिटिक्स सेंटर और साइबर सेल मजबूत हो सके। इतना ही नहीं 54,000 लोगों को महिला सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें पुलिसकर्मीसरकारी व गैर-सरकारी कर्मीसुरक्षा गार्डछात्र-छात्राएं और अध्यापक शामिल हैं।

Read More राम मंदिर में नए पुजारियों की ड्यूटी लगी

एलईडी वैनडिजिटल वॉल पेंटिंगनाटक व वेब प्लेटफॉर्म के जरिए महिला जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। यहां पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए डे-केयर सेंटर की स्थापना की गई है। ब्रेल लिपि में जन सूचनादिव्यांगों के लिए क्रॉसिंग पर साइनेजदिव्यांगजनों की सुविधा हेतु विशेष रैंप बनाए गए हैं। सर्वेक्षण कर 4,150 डार्क स्पॉट चिह्नित किए गए हैंजहां उचित प्रकाश की व्यवस्था की गई है। 47,422 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 4,150 संवेदनशील स्थान (हॉटस्पॉट्स) पर प्रभावी पुलिस प्रबंधन की व्यवस्था की गई है।

Read More  काशी में मिले मंदिर को लेकर मिली धमकी

सवेरा योजना के तहत मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों से संवाद स्थापित किया जा रहा है। इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल रूम और सेफ्टी मेजर्स पर आधारित सेफ सिटी बेस्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया गया है। महिला जागरूकता के लिए संवाद वेणी जैसे मोटिवेशनल टॉक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। आशा ज्योति केंद्र परियोजना के तहत रेस्क्यू वैनएडमिनिस्ट्रेटिव वाहन आदि की व्यवस्था की गई है।

Read More सुशासन का प्रतीक माने जाते हैं अटल : मुख्यमंत्री योगी