विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी कांग्रेस

जिला संगठन की सिफारिश पर मिलेंगे टिकट

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी कांग्रेस

लखनऊ, 18 जून (एजेंसियां)। कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा की चुनाव तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा है कि पार्टी की नई योजना के तहत इस बार विधायकी के टिकट जिला संगठन की राय और सिफारिश से ही मिलेंगे। संगठन सृजन की समीक्षा बैठक में तय किया गया कि जिला कांग्रेस कमेटियों को बूथ स्तर तक सशक्त बनाया जाएगा। टिकट वितरण में जिला कमेटी की राय को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलेगी। यही रणनीति बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करेगी और 2027 के चुनाव में जीत का आधार मजबूत बनेगा। संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत पूर्वांचल जोन के अंतर्गत आने वाले जिले सिद्धार्थ नगरमहाराजगंजगोरखपुरबस्तीकुशीनगरआजमगढ़मऊदेवरियाबलियासंत कबीर नगरअयोध्या और अंबेडकरनगर की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि टिकट वितरण में जिला कमेटियों की राय पर ही टिकटों का बंटवारा होगा। जिला कमेटियों द्वारा भेजे गए पैनल पर ही विचार किया जाएगाजो जमीनी कार्य करता है। उनकी प्राथमिकता संगठन को और पार्टी को आगे बढ़ाने की रहती है। इसलिए टिकट वितरण में जिला कमेटियों की राय महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि जिन जिला कमेटियों ने अपने जिलों में संगठन को मजबूत अभियान देकर काम कियाउनकी मेहनत का मूल्यांकन किया जाएगा। ताकि पार्टी को मजबूती मिल सके। बैठक में पूर्वांचल के हर जिले के मुद्दों पर बात हुई और इनसे जुड़े जरूरी मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करने की बात तय हुई। बैठक में आराधना मिश्रा मोनादिनेश सिंहअनिल यादव, अंशु अवस्थी आदि उपस्थित थे।