मणिपुर से तस्करी कर लाते थे कीमती लकड़ियां

गाजियाबाद में पकड़े गए शहजाद और शोएब

मणिपुर से तस्करी कर लाते थे कीमती लकड़ियां

गाजियाबाद, 27 जून (एजेंसियां)। गाजियाबाद में पुलिस ने दो कुख्यात लकड़ी तस्करों को मणिपुर से तस्करी कर लाई गई बेशकीमती लकड़ियों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में करोड़ों की मणिपुरी सागौन की लकड़ियों से लदे ट्रक को जब्त किया गया और तस्कर शहजाद और शोएब को गिरफ्तार कर लिया गया।

ट्रक पर 14 टन बर्मा टीक सागौन लकड़ी स्क्रैप के नीचे छुपा कर रखी गई थी। बरामद की गई लकड़ी की कीमत एक करोड़ से अधिक की बताई गई है। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान शामली जिले के टपराना निवासी शहजाद और बागपत के टांडा निवासी शोएब के तौर पर हुई है। दोनों आरोपी इंफाल से लकड़ी लेकर मणिपुर और कोलकाता होते हुए हरियाणा जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर वन विभाग को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।

#मणिपुरलकड़ीतस्करी, #गाजियाबाद, #शहजादऔरशोएब, #अवैधव्यापार, #वन्यजीवअपराध, #अवैधकटाई, #पर्यावरणअपराध, #अंतर्राज्यीतस्करी, #उत्तरप्रदेशपुलिस, #गिरफ्तारी

 

Read More हाईकोर्ट ने दिया विशेष सचिव को हिरासत में रखने का आदेश