सपा में मुसलमानों की स्थिति गुलामों जैसी : राजभर

किसी मुसलमान को सीएम उम्मीदवार बनाएं अखिलेश

 सपा में मुसलमानों की स्थिति गुलामों जैसी : राजभर

लखनऊ, 27 जून (एजेंसियां)। यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव को 2027 में चुनाव जीतने पर किसी मुसलमान के बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। सपा में मुसलमानों की स्थिति गुलामों जैसी है। राजभर ने कहा कि सपा में मुसलमान अपनी आवाज नहीं उठा सकते। अगर 2027 में सपा की सरकार बनती है तो अखिलेश यादव को किसी मुसलमान नेता के बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। उन्हें कभी खुद भी साइकिल के कैरियर पर बैठना चाहिए और किसी मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।

राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव आजमगढ़ जेल चले जाएंगे रमाकांत यादव से मिलने के लिए। देवरिया चले जाएंगे लेकिन संभल और मुरादाबाद में किसी मुसलमान के साथ घटना होती हो तो उनके पास समय नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपी में सात परसेंट यादव हैं और 20 प्रतिशत मुसलमान। अखिलेश ने 20 परसेंट वालों को गुलाम बना रखा है। हमारा संविधान कहता है कि सबको बराबरी का अधिकार है। उन्हें भी पावर मिलना चाहिए।

#राजभरबयान, #सपामुसलमान, #राजनीतिकबयानबाजी, #ओमप्रकाशराजभर, #समाजवादीपार्टी, #मुस्लिमवोटबैंक, #दलितपिछड़ामुस्लिम, #यूपीराजनीति, #चुनावीमुद्दे, #गुलामजैसीस्थिति