हम जीएंगे स्वदेशी के लिए, मरेंगे देश के लिए

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में बोले सीएम योगी

 हम जीएंगे स्वदेशी के लिए, मरेंगे देश के लिए

विदेशी को त्यागने और देसी को स्वीकारने की जरूरत

लखनऊ, 08 अगस्त (एजेंसियां)। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के समापन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलिदानी क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, हम जीएंगे स्वदेशी के लिए और मरेंगे देश के लिए। स्वदेशी हमारे जीवन का ध्येय बने। जीवन का मंत्र बने। विदेशी को त्यागने की जरूरत है। राष्ट्रभक्ति की इस पराकाष्ठा के साथ जब भारत आगे बढ़ेगा तो दुनिया की कोई ताकत भारत का बाल भी बांका नहीं कर पाएगी।

CM Yogi in Kakori Diwas - 2

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के समापन पर काकोरी में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने बलिदानी क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने यह भी बताया कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। सीएम ने काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना पर आधारित एक पुस्तक का भी विमोचन किया।

CM Yogi in Kakori Diwas - 3

Read More  युवाओं को देश के इतिहास व गाथा से परिचित करा रही योगी सरकार

सीएम योगी ने बालिकाओं से राखी भी बंधवाई तथा उन्हें उपहार में मिठाई और चॉकलेट दिया। कार्यक्रम स्थल पर पीपल का पौधा भी लगाया। इसके बाद उन्होंने म्यूजियम में सेल्फी और फोटोशूट भी कराया। मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिकों के परिजनों को मंच पर सम्मानित कर बलिदानियों को नमन किया। इस दौरान संस्कृति विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए गए। इसमें काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना को भी पेश किया गया।

Read More अमरनाथ यात्रा सम्पन्न, चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

सीएम ने कहा, 9 अगस्त 1925 को काकोरी में जिन महान क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश हुकूमत के खजाने पर कब्जा कर उसे आजादी की लड़ाई में लगाया थाउस देशभक्ति के परिणामस्वरूप ही 1947 में देश आजाद हुआ। उन्होंने याद दिलाया कि ट्रेन एक्शन में सिर्फ 4600 रुपए लूटे गए थेलेकिन ब्रिटिश हुकूमत ने उन्हें पकड़ने में उस समय 10 लाख रुपए से अधिक खर्च किए। मुख्यमंत्री ने काकोरी आंदोलन से जुड़े क्रांतिकारियों और वीर सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करते हुए कहा, देश की सुरक्षा में लगे हर सैनिक और कर्मवीर का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। सीएम ने यह भी कहा कि मलिहाबाद के आम को काकोरी ब्रांड बनाकर पूरी दुनिया में भेजा जाएगाजो क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि और क्षेत्र के विकास का माध्यम बनेगा।

Read More पीएम ई-ड्राइव योजना की अवधि २ साल के लिए बढ़ाई गई: कुमारस्वामी

संस्कृति विभाग ने काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी समारोह कार्यक्रम काकोरी के बाजनगर में शुक्रवार सुबह दस बजे आयोजन किया गया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्यपर्यटन मंत्री जयवीर सिंहमहापौर सुषमा खर्कवाल उपस्थित रहीं। संगीत नाटक अकादमी के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। संस्कृति विभाग की ओर से नाट्य एवं संगीत की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर राजकीय अभिलेखागार ने अभिलेख प्रदर्शनी भी निदेशक अमित कुमार अग्निहोत्री के संयोजन में लगाई गई।

#काकोरी_शताब्दी, #सीएम_योगी, #स्वदेशी, #देशभक्ति, #विदेशी_त्यागो, #महापुरुष_श्रद्धांजलि