बेंगलूरु में रात भर हुई बारिश से जलमग्न हुए जंक्शन, अधिकारी अपने वाहनों में फंसे रहे
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| शहर में बुधावार की सुबह ऑफिस जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि रात और सुबह की बारिश के कारण बेंगलूरु के प्रमुख चौराहों पर जलभराव हो गया, जिससे कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही ठप हो गई| सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी), हेब्बल जंक्शन, नागवारा, बल्लारी रोड, कोरमंगला और तावरेकेरे के कुछ हिस्सों में भीषण यातायात जाम की सूचना मिली|
कई जगहों पर तैनात यातायात कर्मियों को जलभराव वाले हिस्सों को साफ करते देखा गया| शहर के दक्षिणी हिस्से में इंटरमीडिएट रिंग रोड, खासकर कोरमंगला, ओल्ड मद्रास रोड (ओएमआर) और सेंट जॉन्स जंक्शन (सरजापुर और मराठाहल्ली सड़कों को जोड़ने वाले) के पास, जाम की स्थिति रही जिससे इन प्रमुख सड़कों को जोड़ने वाली गलियों में वाहनों की आवाजाही बाधित हुई| बृहत बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर भर में आठ पेड़ उखड़ गए और कम से कम १६ जगहों पर पेड़ों की टहनियाँ टूटने की घटनाएँ हुईं| पेड़ों को हटाने का काम अभी जारी है|
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर में दिन भर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने तथा ३०-४० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है|