भूटान के प्रधानमंत्री ने रामलला के दर्शन किए
अयोध्या, 05 सितंबर (एजेंसियां)। भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे ने आज अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए। पीएम तोबगे ने परिसर में स्थित अन्य मंदिरों में भी दर्शन-पूजन किया। भूटान के प्रधानमंत्री ने अयोध्या स्थित होटल रामायम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी साक्षी बने। सांस्कृतिक कार्यक्रम खास तरह से भूटान की पारंपरिक शैली में आयोजित हुए।
प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे अयोध्या एयरपोर्ट से सीधे राम मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने करीब 1 घंटे 40 मिनट तक राम जन्मभूमि परिसर में बिताया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्त सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और उत्तर प्रदेश शासन और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। उनकी अयोध्या यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
पीएम तोबगे की अयोध्या यात्रा के दौरान पीएसी, सीआरपीएफ, एसएसएफ, सिविल पुलिस, एटीएस और एसटीएफ समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर रहीं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय भी दौरे की निगरानी कर रहे थे। अयोध्या पहुंचने पर पीएम तोबगे का रेड-कार्पेट स्वागत किया गया।
#BhutanPM, #RamMandir, #RamLallaDarshan, #Ayodhya, #RamMandirAyodhya, #IndiaBhutanRelations, #SanatanDharma, #BhutanIndiaFriendship, #RamMandirNews, #AyodhyaDarshan